एनसीसी कैडेट्स ने पौधरोपण और पोस्टर बनाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। विश्व पर्यावरण दिवस पर 7 एचपी एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) शिमला के अंतर्गत आने वाले शिमला, मंडी और सोलन ज़िलों के शिक्षण संस्थाओं में एनसीसी कैडेट्स ने अपने-अपने शिक्षण संस्थाओं में पौधारोपण कार्यक्रम व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और पर्यावरण संरक्षण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इसमें एनसीसी कैडेट्स सहित विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भाग लिया। 7 एचपी एनसीसी शिमला के कमान अधिकारी कर्नल डी आर. गार्गी के दिशानिर्देश व मार्गदर्शन में एनसीसी के कैडेटों ने पर्यावरण संरक्षण जागरूकता से संबंधित मन को छू लेने वाले पोस्टर, चित्रकला व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया और इनके माध्यम से पर्यावरण और पृथ्वी को हरा भरा बनाने का संदेश दिया।

 

एनसीसी कैडेट्स ने शिक्षकों और विद्यार्थियों को पौधे भी वितरित किए। कमान अधिकारी कर्नल डी. आर. गाताकि जैसे हम अपने माता-पिता और देवों का सम्मान करते हैं।र्गी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें हर अवसर पर पौधारोपण जरूर करना चाहिए। पौधे हमें शीतल छाया और कीमती आक्सीजन देते हैं। कर्नल गार्गी ने आह्वान किया कि वर्षा ऋतु आने वाली है । इसलिए बीज वाले फलों का उपयोग करके उनको ऐसे स्थान पर रोपित करें जहां अंकुरित हो सकें।

 

 

उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने पेड पौधों को देवी देवताओं और माता -पिता का दर्जा दिया है, इसलिए उनकी रक्षा और सम्मान करें। स्कूल और कालेज के प्रधानाचार्यों और एसोसिएट एनसीसी अधिकारियों ने अपने-अपने स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया।