आदर्श हिमाचल ब्यूरो,
Ads
शिमला । सांगटी में शिमला शहरी माननीय विधायक के कर कमलों द्वारा 630 Kg, 430 Kg दो ट्रांसफार्मरों का उद्घाटन किया गया शहरी माननीय विधायक जनारथा द्वारा किया गया, और साथ ही शिमला शहरी के माननीय विधायक हरीश जनारथा जी के द्वारा सांगटी में एक एच.आर.टी.सी. टैक्सी को हरी झंडी दिखाकर HRTC Taxi का शुभ आरंभ भी किया गया, इस कार्यक्रम के दौरान साथ में सभी कांग्रेस पार्टी के युवा कार्यकर्ता व कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ अधिकारी और साथ ही स्थाननीय निवासी भी मौजूद रहे।।