आदर्श हिमाचल ब्यूरो
चंबा। नेहरू युवा केंद्र चंबा एवं ककीयां डेवलपमेंट यूथ क्लब ने ककीयां में कौमी एकता दिवस के उपलक्ष्य पर कैच द रेन ड्राइंग कंपीटिशन का आयोजन किया। प्रतियोगिता में बच्चों को जल सरंक्षण के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत उटीप के प्रधान कनिका शर्मा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे एवं राजकीय प्राथमिक पाठशाला ककीयां के प्राध्यापक हेम राज कपूर भी विशिष्ट अतिथि रहे।
अंत में बच्चों को पुरस्कृत के द्वारा सम्मानित किया गया ककीयां डेवलपमेंट युथ क्लब के सचिव अभिषेक कुमार ने बताया की युथ क्लब ऐसी अनेक प्रतियोगिता नेहरू युवा केंद्र के साथ मिल कर करवाते रहेगे तथा युथ क्लब ऐसे अनेक कार्यो को करने के लिए हमेशा तयार रहता है।जिसमें प्रथम स्थान पुनीत सूर्या, द्वितीय स्थान राजीव तथा तीसरा स्थान यशपाल का रहा। इस इस प्रतियोगिता में भार्गव शर्मा, अभिषेक कुमार, दिनेश कुमार शर्मा, का भी विशेष योगदान रहा