सोलन: जिला स्तरीय युवा उत्सव में एकांकी प्रतियोगिता में प्रणव थियेटर-बियोण्ड थियेटर ने किया प्रथम स्थान हासिल

भाविता जोशी

 

Ads

सोलन। जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय सोलन द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन सोलन के आई.टी.आई. सभागार में किया गया। जिसमें हारमोनियम, तबला, शास्त्रीय संगीत, कथक, सितार वादन, एकांकी, वाद्य यंत्र, लोक नृत्य, लोक गीत जैसी नौ स्पर्धाओं  में प्रतियोगिता आयोजित की गई।

प्रतियोगिता में सोलन के सभी खण्डों से खण्ड स्तरीय युवा उत्सव से चयनित 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी सुदेश कुमार धीमान ने मां सरस्वती की छायाप्रति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

प्रतियोगिता में हारमोनियम में कण्डाघाट के अरूण कुमार ने प्रथम स्थान तथा नालागढ़ के कमल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तबला वादन प्रतियोगिता में सोलन के रोहन शर्मा ने प्रथम स्थान तथा नालागढ़ के हितेश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लोक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कण्डाघाट खण्ड ने तथा नालागढ़ खण्ड के प्रतिभागियों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता के दौरान प्रस्तुति देते कलाकार
प्रतियोगिता के दौरान प्रस्तुति देते कलाकार

शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवानी सोलन तथा द्वितीय स्थान नालागढ़ की वसुंधरा ने प्राप्त किया। लोक गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कण्डाघाट खण्ड के प्रतिभागियों ने तथा द्वितीय स्थान नालागढ़ खण्ड के प्रतिभागियों ने प्राप्त किया। कथक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रूबीना ठाकुर नालागढ़ तथा द्वितीय स्थान कण्डाघाट की शबनम ने प्राप्त किया।

सितार वादन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कण्डाघाट के अंशु वालिया ने प्राप्त किया। एकांकी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सोलन के प्रणव थियेटर बियोण्ड थियेटर के प्रतियोगियों ने तथा द्वितीय स्थान कुनिहार खण्ड के प्रतिभागियों ने हासिल किया। वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुनिहार खण्ड के प्रतिभागियों ने तथा द्वितीय स्थान कुनिहार खण्ड के प्रतिभागियों ने प्राप्त किया।

इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में सोलन के कलाकार गौरी शंकर, परविन्द्र सिंह एवं रमेश चंद ने निभाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय प्रबन्धक एच.आर.टी.सी. सोलन शुगल वर्मा  ने शिरकत की तथा इनके साथ विशेष अतिथि के रूप में क्षेत्रीय प्रबन्धक एच.आर.टी.सी. नालागढ़ हरीश चौहान मौजूद रहे।
यह जानकारी जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी सुदेश कुमार धीमान ने दी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता में उक्त सभी स्पर्धाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

इस अवसर पर जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग के युवा संयोजक दीपक जसवाल, सीताराम शर्मा, रक्षा वर्मा, जय प्रकाश, मोहित, चंकित, अरूण, प्रियंका, सुनीता, रोहित, देश राज तथा सभी खण्डों के टीम इन्चार्ज डा. रमेश ठाकुर, सीता राम शर्मा, यशपाल, मस्तराम मौजूद रहें।