न्यू पेंशन स्कीम का हर मंच पर किया जा रहा विरोध-राजेंद्र स्वदेशी

कहा .... कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रख पुरानी पेंशन करें बहाल

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के फेसबुक लाइव होने पर हजारों कर्मचारियों एवं लोगों ने कमेंट के किया है। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा प्रभारी राजिन्दर स्वदेशी ने बताया कि भारत सरकार ने अपने कर्मचारियों के ऊपर न्यू पेंशन स्कीम को लागू किया है अध्यादेश लाकर। पुरानी पेंशन नियमावली 1972 के स्थान पर लेकिन ये न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारियों की मूलभूत आवश्यकता की पूर्ति नहीं कर पा रही है। अर्थात देश के लाखों कर्मचारियों, अधिकारियों, शिक्षक कर्मियों, परिवहन कर्मियों, रेलवे कर्मियों, पुलिस कर्मियों, बैंक कर्मियों,ए स्वास्थ्य कर्मियोंए सफाई कर्मियोंए पैरा मिलिट्री के जवानों एवं अन्य कर्मियों के द्वारा न्यू पेंशन स्कीम का विरोध किया जा रहा है क्योंकि न्यू पेंशन स्कीम में पुरानी पेंशन वाली कोई भी सुविधाएं नहीं हैं। इस लिए कर्मचारियों के द्वारा पुरानी पेंशन बहाली की मांग की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः- राजकीय स्नातक शिक्षक संघ ने विभाग की प्रक्रिया पर उठाए सवाल

Ads

स्वदेशी ने आगे कहा कि इसलिए देश के समस्त कर्मचारियों में इसके प्रति आक्रोश है जिसके कारण इस न्यू पेंशन स्कीम का हर साधारण मंच एवं सोशल मीडिया के मंच पर लगातार विरोध दर्ज करवाया जा रहा है। इसी कड़ी में समस्त भारतीय कर्मचारियों एवं उनके परिजनों ने कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के फेसबुक लाइव के दौरान हजारों की संख्या में पुरानी पेंशन बहाली की मांग के लिए कमेंट किए।
उन्होनंे कहा कि नियमावली 1972 के अनुसार पुरानी पेंशन स्कीम कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति एवं सामाजिक स्थिति को सुरक्षित रखने की क्षमता रखती है। इसलिए कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुरानी पेंशन को बहाल करें। अन्त में उन्होंने कहा कि भारत सरकार के द्वारा जो न्यू पेंशन स्कीमए पुरानी पेंशन स्कीम के स्थान पर लागू की गई है। वे पूर्णता अपने उद्देश्य को पूर्ण करने में असफल को रही है। कर्मचारियों को अपनी निजी सुविधाओं की पूर्ति के लिए हर वक्त बैंकों से कर्ज लेना पड़ रहा है। क्योंकि न्यू पेंशन स्कीम में पुरानी पेंशन स्कीम की तरह कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है। पुरानी पेंशन स्कीम में जीपीएफ सुविधा है। जिसके द्वारा कर्मचारी अपनी निजी सुविधाओं की पूर्ति बड़ी आसानी से कर लेता था।
आगे उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम में ये निश्चित हुआ करता था कि रिटायर होने पर कर्मचारी को अन्तिम वेतनमान का 50% राशि पुरानी पेंशन के रूप में प्राप्त होगी। इस मौके पर अपनी उपस्तिथि दर्ज करवाने वाले पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी रावत, विश्वविद्यालयों के राष्ट्रीय राष्ट्रीय सयोंजक प्रोफेसर अनिल स्वदेशी, राष्ट्रीय महासचिव प्रदीप कुमार सरल, राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी राजिन्दर स्वदेशी, राष्ट्रीय बरिष्ट उपाध्यक्ष सरदार जनरैल सिंह, राज्य अध्यक्ष जसवीर सिंह तलवाडा, राज्य उपाध्यक्ष कुलदीप चन्द, राज्य सह.सचिव सुरेंदर पटियाल, राज्य संयोजक रीति डोगरा, संजीव कुमार, सुरेंद्र कुमार, राजीव सिंह अन्य गणमान्य उपस्थित रहें।