सराहनीय काम: मंढोल पाठशाला की एनएसएस इकाई ने किया वाटिका का विस्तार

एनएसएस इकाई के स्वंयसेवक काम करते हुए
एनएसएस इकाई के स्वंयसेवक काम करते हुए

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंढोल की एनएसएस इकाई ने पाठशाला एनएसएस प्रभारी कुलदीप जस्टा की गुवाई में अपनी वाटिका का विस्तार कर उसमें सेब प्रजाति के दो सौ पौधों का रोपण किया। इकाई के स्वंयसेवकों का एक दिवसीय शिविर आयोजित कर सर्व प्रथम पाठाला के खेल मैदान को तैयार किया तथा सके बाद उसमें सेब के पौधे लगाए गए। इस पौध रोपण के दो फायदे होंगे। जह् एक तरफ भूमि का कटाव रूकेगा तो वहीं दूसरी तरफ भलिष्य में पाठशाला की आर्थिकी भी सृदृढ़ होगी।

ये भी पढ़ें: https://www.aadarshhimachal.com/chamba-husband-and-wife-and-two-children-burnt-alive-in-fire-in-a-house-in-suila-village-of-teesa-nine-animals-also-burnt/

गौरतलब है कि वर्ष 2017 में भी एनएसएस इकाई ने प्रभारी कुलदीप जस्टा की देखरेख में वाटिका का निर्माण किया। इस वाटिका में सेब, नाशपति तथा प्लम के 150 पौधे रोपे गए हैं जो एक- दो साल में फव देना शुरू कर देंगे। इससे पाठशाला की आय में वृद्धि होगी। स्वंयसेवकों ने इस एक दिलवसीय शिविर में अपनी पहली वाटका को भी संवारा। इसके साथ ही पाठशाला की पुष्प वाटिका का भी सौंर्दयीकरण किया गया।

पाठशाला के प्रधानाचार्य कमाल सिंह पठानिया ने स्वंयसेवकों को पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने तथा जन समुदाय के साथ मिलकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रवक्ता इतिहास व एनएसएस प्रभारी कुलदीप जस्टा अपना पठन-पाठन का दायित्व निभाने के साथ-साथ ,माजिक सरोकार के कार्य में भी हमेशा आगे रहते हैं।