भारी बरसात के बीच छात्रहितों के लिए एनएसयूआई ने प्रदेशभर में शुरू की भूख हड़ताल

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। वैश्विक महामारी कोरोना विपदा के चलते एनएसयूआई द्वारा छात्रहित में शुरू किए गए राष्ट्रव्यापी छात्र सत्याग्रह के अंतर्गत राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा शुरू की गई भूख हड़ताल को हिमाचल प्रदेश की राज्य इकाई ने भी अपना समर्थन देते हुए भूख हड़ताल शुरू कर दी। कोरोना महामारी में स्कूल, कॉलेज व यूनिवर्सिटी छात्रों की कम से कम छह महीनों की फीस माफी की मांग व नीट-जेईई की परीक्षाओं के विरोध में ये आंदोलन शुरू किया गया है।

Ads

इसी क्रम में आज  एनएसयूआई की राज्य इकाई ने प्रदेशाध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर की अगुवाई में शिमला स्थित एनएसयूआई राज्य मुख्यालय के बाहर भारी बरसात के बीच क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी। इसके चलते प्रदेश अध्यक्ष छत्तर ठाकुर, प्रदेश संगठन महासचिव मनोज चौहान, वीनू मेहता और यासीन भट्ट पहले दिन की भूख हड़ताल पर बैठे।

गौरतलब है कि इस माह की 26 तारीख से एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के नेतृत्व में कार्यकर्ता दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे हैं। प्रदेशाध्यक्ष छत्तर ठाकुर ने जानकारी दी कि अपने राष्ट्रीय नेतृत्व के आंदोलन को समर्थन देने व छात्रों की मांगें मनवाने और कोरोना काल में छात्रों व अभिभावकों को राहत दिलवाने के लिए प्रदेशभर के विभिन्न जिलों में छात्र सत्याग्रह आंदोलन के तहत एनएसयूआई के छात्र भूख हड़ताल पर बैठे है।