26 सितंबर को सीटीओ से इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तक आयोजित की जाएगी पोषण रैली

उपायुक्त शिमला दिखाएंगे हरी झंडी, 400 स्कूली छात्र व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लेंगी भाग

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला।  जिला कार्यक्रम अधिकारी ममता पॉल ने जानकारी देते हुए बताया कि पोषण अभियान के तहत 26 सितम्बर 2023 को प्रातः 10 बजे माल रोड स्थित सीटीओ से इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तक पोषण रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसे उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी सीटीओ से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
ममता पॉल ने बताया कि इस रैली में लगभग 200 स्कूली छात्र-छात्राएं और 200 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि जिला के लोगों को सही पोषण के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से 01 सितम्बर से 30 सितम्बर तक पोषण माह मनाया जा रहा है जिसके तहत पूरा माह जिला में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
Ads