श्री हनुमान जयंती के अवसर पर श्रद्धालु चौगान में भजन कीर्तन और रमाएं का पाठ करतेचू के

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

चंबा ।  चौगान में भी श्री हनुमान जयंती को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओ ने चौगान में पहुंचकर भगवान श्री हनुमान के गुणगान के साथ प्रभु श्री राम की चौपाइयों
का भी भरपूर आनंद लिया। प्राता से भगवान श्री राम की चौपाइयों जोकि दोपहर तक लगातार चलती रही तदोपरांत प्रसाद वितरित के साथ समूचे चंबा शहर में प्रभु श्री राम की झांकी भी निकाली गई जिसमे सैकड़ो की संख्या में भग्तो ने अपनी हाजरी दर्ज करवाई।

 

इस मौके पर भाजपा के पूर्व विधायक पवन नय्यर ने श्री हनुमान जयंती के इस सुभ अवसर पर बोलते हुए कहा कि आज बड़ी ही खुशी का मोका है कि  जहां भगवान
श्री हनुमान जयंती है तो वहीं आज भाजपा पार्टी का स्थापना दिवस भी है। उन्होंने इस अवसर
पर जहां सभी चंबा वासियों को श्री हनुमान जयंती की मुबारक बाद दी तो वन्ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार की नाकामियों को भी गिनवाया।