आदर्श हिमाचल ब्यूरो
चंबा। राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय चंबा के बी०वॉक० विभाग हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म पाठ्यक्रम के अंतर्गत आज गेस्ट लेक्चर का आयोजन कराया गया।
बी०वॉक० विभाग के समन्वयक डॉ मोहिंद्र सलारिया ने बताया कि हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म पाठ्यक्रम के अंतर्गत आज गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया । जिसमें अमित मेहता, प्रोग्राम डायरेक्टर आर्ट ऑफ लिविंग ने विधार्थियो को सस्टेनेबल टूरिज्म के बारे में विस्तृत जानकारी दी और इस क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० विद्यासागर ने कहा कि हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म मैनेजमेंट पाठ्यक्रम के अंतर्गत स्किल डेवलपमेंट के लिए विद्यार्थियों को इस प्रकार का अनुभव होना आवश्यक है। इस गेस्ट लेक्चर में प्रियकांत, अमित वैद् और विवेक शर्मा भी उपस्थित रहे