आदर्श हिमाचल ब्यूरो
धर्मशाला: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में हिमाचल दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में ध्वज फहराया तथा मार्च पास्ट की सलामी भी ली।
इससे पहले शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्वांजलि भी अर्पित की गई। इस अवसर पर मुख्यातिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि देश की आज़ादी के ठीक 8 माह बाद 15 अपै्रल 1948 को हमारा यह खूबसूरत पहाड़ी प्रदेश 30 छोटी-बड़ी पहाड़ी रियासतों के विलय से केन्द्र शासित चीफ कमीशनर्स प्रोविन्स के रूप में अस्तित्व में आया। उन्होंने कहा कि यह दिवस हिमाचल प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों, वीर जवानों की शौर्यगाथा और राज्य को निरन्तर विकास पथ पर आगे ले जाने में प्रदेशवासियों की कड़ी मेहनत का पर्व है।
उन्होंने कहा कि राज्य के गठन के बाद हिमाचल प्रदेश ने विकास की राह पर तेज़ी से अपने कदम आगे बढ़ाए और आज यह प्रदेश केवल पहाड़ी राज्यों ही नहीं बल्कि देश के अन्य बड़े राज्यों के लिए भी विकास का मॉडल बना है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपनी पहली ही मंत्रिमंडल की बैठक में बिना किसी आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने की आयु 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष की जिसे अब घटाकर 60 वर्ष कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि चालू वित वर्ष में एक लाख और लोगो को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ मिलेगा। वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में 2 लाख 21 हज़ार लोगांे को पेंशन स्वीकृत की गई है। वर्ष 2017 में जब भाजपा सरकार सत्ता में आई, उस समय सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर करीब 436 करोड़ रुपये खर्च किए जाते थे जबकि आज 1300 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ उठाने से वंचित रहे प्रदेश के पात्र परिवारों के लिए हमारी सरकार ने मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना आरम्भ की। योजना के अंतर्गत प्रदेश के 3 लाख 25 हज़ार परिवारों तथा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 1 लाख 37 हज़ार परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन सहित तीन सिलेंडर निःशुल्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इस वित्त वर्ष से इन दोनों योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को एक और अतिरिक्त निःशुल्क सिलेंडर प्रदान करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शगुन योजना शुरू की, जिसके अंतर्गत बी.पी.एल. परिवारों की बेटियों की शादी के लिए 31 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। बेसहारा महिलाओं और लड़कियों के विवाह के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना बहुत लाभदायक साबित हुई है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बधाई संदेश भी एलइ्रडी के माध्यम से पुलिस ग्राउंड में प्रसारित किया। स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। मुख्यातिथि ने परेड तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया।
इस अवसर पर विधायक विशाल नैहरिया, मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा, डिप्टी मेयर सर्व चंद गलोटिया, डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल, पुलिस अधीक्षक खुशाल शर्मा सहित निर्वासित तिब्बत सरकार के सांसदों सहित मीडिया समन्वयक विश्व चक्षु सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।