ज़िला के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

सोलन। ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत प्रथम जून, 2024 को होने वाली मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न करने के लिए आज ज़िला के 50-अर्की, 51-नालागढ़, 52-दून, 53-सोलन (अ.जा.) तथा 54-कसौली (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान दलों को सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्रों से रवाना कर दिया गया।

 

50-अर्की विधानसभा क्षेत्र में 134, 51-नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 121, 52-दून विधानसभा क्षेत्र में 100, 53-सोलन (अ.जा) विधानसभा क्षेत्र में 130 तथा 54-कसौली (अ.जा) विधानसभा क्षेत्र में 107 मतदान दल आज अपने-अपने मतदान केन्द्र के लिए रवाना हुए। इसके अतिरिक्त निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समुचित संख्या में आरक्षित मतदान कर्मी भी तैयार रखे गए हैं।

उन्होंने कहा कि सभी मतदान दलों को निर्देशानुसार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) तथा वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) सहित अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गई हैं।