रामपुर कालेज में ऑनलाइन प्रवेश के लिए पंजींकरण 21जुलाई से

 पंजीकरण प्रक्रिया के लिए किया जा रहा है पोर्टल तैयार: एसोसिएट प्रोफेसर एलएस वर्मा

0
171

 आदर्श हिमाचल ब्यूरो

रामपुर बुशहर। जी बी पंत मेमोरियल कालेज रामपुर प्रशासन भी कॉलेजों में ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया
की तैयारियों मैं लग गया है। कॉलेज के एसोसिएट प्रोफैसर डा. एलएस वर्मा  ने बताया कि नए सत्र के लिए छात्र-छात्राएं 21 से 31 जुलाई तक अपना पंजीकरण ऑनलाइन करवा सकते हैं ।अभी रामपुर कालजे का पार्टल आनलाई पंजीकरण के लिए तैयार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन उद्धघाटन मात्र राजनैतिक स्टंट: जुब्बल नावर कोटखाई कांग्रेस

  पहले रामपुर कालेज आनलाइन प्रक्रिया से नहीं जुड़ा था अब आनलाइन प्रक्रिया से जुड़ने के लिए प्रशासन द्वारा पोर्टल तैयार किया जा रहा हैं।  यदि छात्र अपना पंजीकरण आनलाइन नहीं करवा पाते है तो वह रामपुर कालेज के फोन नम्बर 01782233021 पर काल करके अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके बाद छात्र को फॉर्म की बाद में सभी प्रक्रिया पूर्ण करनी पड़ेगी ।

बता दें कि यहां छात्र छात्राएं अपने विषयों का भी चुनाव कर सकते हैं और चालान कॉपी प्राप्त वेरीफाई के लिए कॉलेज में आएगी ,फीस भी ऑनलाइन जमा होगी । प्रवेश प्रक्रिया के सम्बंध में आवेदन की प्रति आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ बाद में कॉलेज में जमा की जाएगी । रामपुर  कॉलेज में दूर दराज़ के क्षेत्रों  से छात्र छात्राएं पढ़ने के लिए आते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here