लैब तकनीशियन की बैचवाइज भर्ती के लिए पंजीकरण अनिवार्य

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

हमीरपुर। स्वास्थ्य विभाग में मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निशियन ग्रेड-2 के 29 पद बैच वाइज आधार पर भरे जा रहे हैं। जिला रोजगार अधिकारी हमीरपुर ने बताया कि बैचवाइज भर्ती के लिए रोजगार कार्यालय में पंजीकरण अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि सामान्य वर्ग के पदों के लिए जून 2016 तक के बैच के उम्मीदवार पात्र हैं। सामान्य ईडब्ल्यूएस वर्ग, दिव्यांग, एससी, एसटी और ओबीसी के पदों के लिए जून 2023 बैच और एससी बीपीएल के लिए जून 2022 तक के बैच के उम्मीदवार पात्र होंगे।

यह भी पढ़े:-आंगनबाड़ी केंद्र भवनों और स्कूल भवनों के निर्माण में लाई जाए तेजी– अपूर्व देवगन

जिला रोजगार अधिकारी ने पात्र अभ्यर्थियों से कहा कि वे अपने नाम नजदीकी रोजगार कार्यालय कि लिस्ट में जरूर देखें और लिस्ट में नाम न होने की सूरत में 23 नवंबर तक कार्यालय की वेबसाइट ईईएमआईएस.एचपी पर ऑनलाइन पंजीकरण करवा लें।  उन्होंने बताया कि पात्र उम्मीदवार नजदीकी रोजगार कार्यालय में 24 नवंबर तक भी अपना नाम सूची में दर्ज करवा सकते है।
अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष संख्या 01972-222318 पर संपर्क कर सकते हैं।