दुखद: खाई में गिरी 23 महिलाओं से भरी पिकअप, दो महिलाओं की पर मौत

चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई. हादसा जिले के चुवाड़ी क्षेत्र का है जहां पर एक पिकअप गहरी खाई में जा गिरी हुई है. हादसे के दौरान पिकअप में 23 महिलाएं सवार थी. जिनमें दो की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि अन्य घायल बताई जा रही है. वहीं पुलिस व स्थानीये लोगों को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए. और बचाव कार्य शुरू कर दिया.

Ads

बताया जा रहा है कि महिलाएं सरैयां गांव में किसी की मौत पर अफसोस करने जा रही थीं. हादसा भराड़ी के पास सरोग नाला में हुआ है. उधर पुलिस चौकी बकलोह की टीम को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई. और घायलों को 108 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया. इस हादसे में घायलों की संख्या की अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. मामले की पुष्टि डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने की है.