आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मन्त्री गिरिराज सिंह किशोर ने राज्य सभा सदस्य इन्दु बाला गोस्वामी को राज्य सभा में एक प्र्शन के उतर में बताया की प्रधान मन्त्री ग्रामीण सड़क योजना 1 और 2 के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश की सारी सड़क और पुल निर्माण परियोजनाओं को स्बीकृति प्रदान की जा चुकी है । प्रधान मन्त्री ग्रामीण सड़क योजना 3 के अन्तर्गत राज्य में 3125 किलो मीटर सड़क निर्माण कार्य का लक्ष्य रखा गया है जिसमे से उच्चाधिकार समिति ने अपनी 2 जून 2022 की बैठक में 440 किलो मीटर लम्बे 45 सड़क निर्माण योजनाओ पर बिचार किया। उन्होंने कहा की उच्चाधिकार प्राप्त समिति की रिपोर्ट पर हिमाचल सरकार की रिपोर्ट पर बिचार किया जा रहा है।
केंद्रीय आबास और शहरी बिकास मंत्री हरदीप पूरी ने राज्य सभा सदस्य इन्दु बाला गोस्वामी को राज्य सभा में एक प्र्शन के उतर में बताया की हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और शिमला शहरों को अमृत योजना के अन्तर्गत चुना गया है। उन्होंने कहा की इस योजना के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश में 304.51करोड़ रूपये लागत की जल आपूर्ति , सीवेरज ,जल निकासी , शहरी परिवहन और पार्क आदि की 75 परियोजनाए स्बीकृत की गई हैं जिसमे से 186.20 करोड़ रूपये लागत की 39 परियोजनाएं पूरी कर ली गयी हैं। उन्होंने कहा की अमृत योजना के अंतर्गत शिमला और कुल्लू शहरों में 57 . 41 करोड़ रूपये लागत से 21 जल आपूर्ति परियोजनाएं , 50 . 57 करोड़ रूपये की लागत से 11 सीवेरज परियोजनाएं , 20 . 64 करोड़ रूपये की लागत से 10 ड्रेनेज परियोजनाएँ , 49 . 11 करोड़ रूपये की लागत से 11 शहरी ट्रांसपोर्ट परियोजनाएँ , तथा 7 . 60 करोड़ रूपये की लागत से 9 पार्क बिकसित किये गए हैं।
केंद्रीय आबास और शहरी बिकास मंत्री हरदीप पूरी ने राज्य सभा सदस्य इन्दु बाला गोस्वामी को राज्य सभा में एक प्र्शन के उतर में बताया की इसके अतिरिक्त 22 ,563 घरेलू जल नल कनेक्शन प्रदान किये गए हैं । 35,058 सीवर कनेक्शन प्रदान किये गए हैं /56.42 किलो मीटर नालियों का निर्माण किया गया है । 59 . 27 किलो मीटर पैदल पथ मार्ग और 21 ,007 बर्ग मीटर पार्किंग क्षेत्र बिकसित किया गया है तथा तीन एकड़ क्षेत्र को हरा भरा किया गया है।
कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने राज्य सभा सदस्य इन्दु बाला गोस्वामी को राज्य सभा में एक प्र्शन के उतर में बताया की कृषि ढांचागत फण्ड के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश के 11 जिलों की 99 परियोजनाओं के लिए 41 करोड़ रु- की परियोजनाएँ स्बीकृत की गई हैं जिसके अंतर्गत 12 कोल्ड चेन , 9 प्राइमरी प्रोसेसिंग सेंटर ,11 वेयर हाउस ,30 सॉर्टिंग और ग्रेडिंग यूनिट, 7 पैकेजिंग यूनिट ,3 कस्टम हायरिंग सेंटर तथा अन्य ढांचागत बिकास योजनायें कार्यंबित की जाएँगी।