आदर्श हिमाचल ब्यूरो
मंडी: सैनिक कल्याण विभाग ने शुक्रवार को मंडी के भ्यूली स्थित भीमाकाली मंदिर परिसर में सेवानिवृत सैनिकों तथा वीर नारियों के लिए जिला स्तरीय एकदिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस जागरूकता शिविर की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर मदनशील शर्मा ने की ।
इस अवसर पर ब्रिगेडियर मदनशील शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार सैनिकों ओर उनके परिजनों के कल्याण के लिए अनेक प्रकार की सुविधाएं प्रदान कर रही हैं । उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में प्रदेश में 1 लाख 65 हजार से अधिक भूतपूर्व सैनिक तथा वीर नारियां हैं । उनकी सहूलियत के लिए तमाम कदम उठाए गए हैं।
जिला और उपमंडल मुख्यालयों पर कैंटीन की सुविधा उपलब्ध है जहां पर रियायती दरों में उन्हें आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध होती हैं । सेवारत तथा भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों को सरकारी सेवा तथा उच्च शिक्षण संस्थानों में आरक्षण प्रदान किया जा रहा है । बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने पर विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियां भी प्रदान की जाती हैं ।
उन्होंने सभी सेवारत, भूतपूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों से आग्रह किया कि वे उनके कल्याण के लिए केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं ।
उन्होंने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों को मंडी में कैंटीन तथा उप निदेशक कार्यालय में आने पर अपने वाहनों को पार्क करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं । इस अवसर पर ब्रिगेडियर मदनशील शर्मा की धर्मपत्नी विशाली शर्मा ने वीर नारियों को सम्मानित किया ।
शिविर के आरंभ में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। उप निदेशक, सैनिक कल्याण विभाग मंडी ले0 कर्नल गोपाल गुलेरिया ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा विभागीय गतिविधियों की जानकारी प्रदान की ।
कार्यक्रम में सेना भर्ती अधिकारी मंडी कर्नल ए.नाथ, सीएसडी कैंटीन प्रबंधक मेजर खेम सिंह ठाकुर, डीपीडीओ दीपक कुमार, भूतपूर्व सैनिक लीग, मंडी के अध्यक्ष कर्नल प्रताप सिंह, भूतपूर्व सैनिक लीग, जोगेन्द्रनगर के अध्यक्ष कर्नल जी एस साही, भूतपूर्व सैनिक लीग, मंडी के महासचिव कैप्टन हेत राम शर्मा तथा हिमाचल प्रदेश डिफेंस वूमेन वैलफेयर एसोसियेशन की अध्यक्षा आशा ठाकुर भी उपस्थित थी ।