आदर्श हिमाचल ब्यूरो
कुल्लू। जिला कुल्लू में कोरोना महामारी के चलते सैनिटाइजर के सैंपल फेल हो गए है। इसमें अल्कोहल की मात्रा कम पाई गई है। पिछले महीने जिला स्वास्थ्य विभाग के दवा निरीक्षक ने करीब एक दर्जन दुकानों में सैंपल भरे थे। ये सैंपल जांच के लिए कंडाघाट लैब भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट में पाया गया हैं कि यह सैनिटाइजर के सैंपल फेल हो गए है।
Ads
स्वास्थय विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर दिनेश गौतम ने कहा कि जिला मुख्यालय में एक मेडिकल की दुकान से लिया गया सैनिटाइजर का सैंपल फेल हो गया है तथा संबंधित कंपनी को नोटिस भेजकर जवाब की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि जवाब मिलने के बाद विभाग कार्रवाई करेगा।