आदर्श हिमाचल ब्यूरो
ऊना: छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने एक दिन एक गांव कार्यक्रम के तहत आज ग्राम पंचायत अबादा बराना में जन समस्याएं सुनीं और स्थानीय ग्रामीणों के साथ प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सांझा करते हुए पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ लेने का आहवान किया।
इस मौके पर उन्होंने बराना के 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके 20 पात्र लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पैन्शन के स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए। सत्ती ने बताया कि ग्राम पंचायत अबादा बराना के तहत 103 पात्र लाभार्थियों को पेंशन का लाभ मिल रहा है। इसके अलावा पात्र 62 लाभार्थियों को गैस कुनैक्शन प्रदान किए गए है तथा 164 लोगों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जा रहा है।
इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, अबादा बराना की प्रधान स्वर्णी देवी, उप प्रधान पवन कुमार, पूर्व प्रधान योगराज व देसराज, वार्ड सदस्य कृष्णा देवी, पूजा देवी, मोहन सिंह, परमजीत तथा मंजू धीमान, पूर्व उप प्रधान सुखराम, हरीश कुमार, सुरेंद्र कुमार व अजय कुमार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।