शिमला: सोमवार को नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत प्रदेश की राजधानी शिमला पहुंचे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर से मुलाकात की। अमिताभ कांत के साथ साथ नीति आयोग के अन्य अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे। खबर के मुताबिक राजधानी शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और नीति आयोग मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत के बीच बैठक हुई जिसमें जून माह में प्रदेश की शीतकालीन राजधानी धर्मशाला में प्रस्तावित सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों के अधिवेशन के आयोजन को लेकर चर्चा हुई। इस दो दिवसीय अधिवेशन में भाग लेने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी विशेष तौर पर हिमाचल आने के लिए आमंत्रित किया है।
इसके अलावा इस बैठक में हिमाचल प्रदेश से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर भी नीति आयोग के अधिकारियों से विचार-विमर्श किया। अमिताभ कांत से मुलाकात की जानकारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी साझा की और धर्मशाला में प्रस्तावित सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों के अधिवेशन के आयोजन को लेकर विचार विमर्श करने की बात कही।