आदर्श हिमाचल ब्यूरो
कुल्लू। मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर को श्री राम मंदिर कमेटी मणिकरण ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए 5 लाख रुपये का अंशदान दिया। श्री राम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जनक राज शर्मा बरिष्ठ सदस्य योध्या प्रकाश शर्मा व कमेटी सदस्यों ने कमेटी की ओर से मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए मुख्य संसदीय सचिव सूंदर सिंह ठाकुर को 5 लाख रुपये का अंशदान किया।
सीपीएस ने श्री राम मन्दिर कमेटी के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का इस पुनीत कार्य के लिए अंशदान करने के लिए आभार ब्यक्त किया ।उन्होंने कहा कि यह राशि आपदा की इस घड़ी में आपदा पीड़ितों को राहत व पुनर्वास प्रदान करने बहुत काम आएगी।