राज्य के कलाकारों को दी जाये अंतराष्टरीय समर फेस्टिवल में प्रथमिकता

आदर्श हिमाचल ब्यूरो,

Ads

शिमला। हिमाचल के प्रसिद्ध अंतराष्टारीय समर फ़ेस्टिवल 4 जून से शुरु होने जा रहा है जिसके लिए स्थानीय संस्था साउंड वीज़नरी के प्रतिनिधि राज्य के कलाकारों को समर फेस्टीवल में भागीदारी के लिए बुधवार को उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी व अतिरिक्त उपायुक्त शिमला शिवम् प्रताप सिंह से मिले व अपना प्रस्ताव रखा। साउंड वीज़नरी के फाउंडर स्वप्निल चौहान ने बताया कि उनकी मीटिंग स्थानीय कालाकारों को समर फेस्टिवल में जोड़ने के लिए थी व शिमला प्रशासन को साउंड विज़नरी की ओर से पुरा सहयोग करने की बात रखी।

साउंड्स विज़नरी पिछले 6 साल से प्रदेश के कलाकारों के हित में कार्य कर रहा है आज साउंड वीज़नरी के साथ 70 से भी अधिक जाने माने कलाकर जुड़ चुके हैं।
वही अतिरिक्त् उपायुक्त शिवम् प्रताप सिंह ने कहा कि अंतराष्ट्रीय समर फेस्टिवल हिमाचल की शान है यह प्रदेशिक ही नहीं राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर की पहचान रखता है व इस ऐतिहासिक समर फेस्टिवल को पहले से ज्यादा रोचक व अदभुत बनाने का आश्वासन दिया व साथ ही साउंड् वीज़नरी के कार्यों की सराहना भी की