आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
शिमला। भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा काली बाड़ी शिमला तथा एसएसईसी शिमला ने 66वां बैंक दिवस धूम से मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पवन कुमार, उप महाप्रबंधक, अंचल कार्यालय, शिमला ने की।
पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता को समझते हुए एसबीआई के कर्मचारियों ने ‘गो ग्रीन सेव ग्रीन’ के नारे के तहत शिमला के मशोबरा क्षेत्र में देवदार और चिनार के 200 पेड़ लगाकर कार्यक्रम को चिह्नित किया गया।
इस अवसर पर शहर के गणमान्य लोगों ने शिरकत की। वृक्षारोपण के तहत क्षेत्र को बैंक द्वारा पांच साल तक बनाए रखा जाएगा। देवेंद्र सिंह नेगी, एजीएम, एसबीआई मुख्य शाखा शिमला और श्री अनिल कुमार, एजीएम, एसएमईसी, शिमला सहित वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।