प्रदेश कांग्रेस ने भंग की जिला सिरमौर की कार्यकारिणी, दो गुटों में कहासुनी और मारपीट के बाद लिया गया फैसला

शिमला: कांग्रेस में गुटबाजी की खबरें आम हो चली है मगर सिरमौर कांग्रेस ने एक कदम आगे बढ़ते हुए बात को कहासुनी से मारपीट तक पहुंचा दिया। जिसके बाद अब कांग्रेस को अपने ही नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी। सोमवार देर रात नाहन में हुए कांग्रेस के नेताओं के हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला सिरमौर कांग्रेस की कमेटी को भंग कर दिया है. अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने यह फैसला हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला से चर्चा के बाद लिया. नई कार्यकारिणी के गठन तक पूर्व मंत्री गंगूराम मुसाफिर संगठनात्मक मुखिया के तौर पर काम करेंगे.

Ads

प्रदेश कांग्रेस के द्वारा जारी की गई सूचना में लिखा गया की हर्ष महाजन कार्यकारी अध्यक्ष और एचपीसीसी प्रभारी शिमला संसदीय क्षेत्र द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर, एचपीसीसी अध्यक्ष, प्रतिभा सिंह ने एआईसीसी प्रभारी हिमाचल प्रदेश राजीव शुक्ला के अनुमोदन से जिला कांग्रेस कमेटी सिरमौर को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। और पूर्व मंत्री गंगू राम मुसाफिर अगले आदेश तक जिले के संगठनात्मक मामलों को देखेंगे।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि सोमवार देर रात सिरमौर कांग्रेस के दो गुट आपस में भिड़ गए थे. नेताओं के बीच कहासुनी के साथ मारपीट भी हुई. इसके बाद यह मामला पुलिस तक पहुंच गया था.