चुराह जा रही कार तुनूहटट्टी में दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में 2 लोगों की मौत की खबर 2 महिलाएं घायल

चुराह: आज बुधवार की सुबह चुराह में एक कार तुनूहटट्टी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। फिलहाल कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण मालूमात नहीं हुए हैं लेकिन बताया जा रहा है कि यह कार हरिद्वार से चुराह को आ रही थी तभी दुर्भाग्य से तुनूहटट्टी के पास यह कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। खबर के मुताबिक गाड़ी नंबर HP 44 4311 ऑल्टो कार यहां दुर्घटनाग्रस्त हो गई बताया जा रहा है कि इस गाड़ी में कुल 4 लोग सवार थे जिसमें दो व्यक्तियों की मौत की खबर सामने आई है तो वहीं इस हादसे में दो महिलाओं के घायल होने की बात बताई जा रही है।

Ads

खबर के मुताबिक चंबा जिला के राष्ट्रिय राजमार्ग 154-A पर तुनुहट्टी के पास हुए इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में दो महिलाएं घायल बताई जा रही है हादसा उस समय हुआ जब एक कार (एचपी-44-4311) तुनुहट्टी में पैट्रोल पम्प के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति की इलाज के दौरान अस्पताल में अपने घावों के ताव न सहते हुए दम तोड़ दिया।हादसे में बुद्धि प्रकाश सपुत्र सिंघ राम और सिंघ राम सपुत्र बैन्सु राम को जान गवानी पड़ी इसके अलावा इस हादसे में लच्छि पत्नी बैन्सु राम और बिरमु पत्नी सिंघु राम फिलहाल गंभीर रूप से घायल है। एक ही परिवार से ताल्लुक रखने वाले यह सभी लोग गाँव सुंदरोता p. O थनेइकोठी के रहने वाले हैं।

हादसे की सूचना मिलने के बाद एएसआई प्रदीप की अगुवाई में पुलिस चौकी बकलोह की टीम मौके पर पहुंच कर कारवाई को अंजाम देने में जुट गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है जबकि घायलों को उपचार के लिए हरिगिरी अस्पताल कमलाड़ी में भर्ती करवाया गया है। आरंभिक जानकारी के अनुसार कार में सवार लोग हरिद्वार से वापिस लौट रहे थे। इस दौरान तुनुहट्टी के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे का शिकार हुए। लोग तीसा क्षेत्र के संदरोता से हैं। हादसे में घायल महिलाओं को उपचार के लिए हरिगिरि अस्पताल कमलाड़ी में भती करवाया गया है।