आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
हमीरपुर। महिलाओं की सीनियर नेशनल फुटबाल चैंपियनशिप 2023-24 के ग्रुप-एफ के मुकाबले मंगलवार से अणु स्टेडियम में आरंभ होंगे। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार एवं हिमाचल प्रदेश फुटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील शर्मा बिट्टू दोपहर एक बजे अणु स्टेडियम में नेशनल फुटबाल चैंपियनशिप का शुभारंभ करेंगे।
यह भी पढ़े:-डॉ. अजय कुमार सूद नाबार्ड के उप प्रबंध निदेशक (डीएमडी) नियुक्त
हिमाचल प्रदेश फुटबाल एसोसिएशन और जिला फुटबाल एसोसिएशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल चैंपियनशिप के ग्रुप-एफ में हिमाचल प्रदेश, भारतीय रेलवे, बिहार, अंडमान निकोबार और महाराष्ट्र की टीमें शामिल हैं।
प्रतियोगिता के लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं और अधिकांश टीमें हमीरपुर पहुंच गई हैं।