आदर्श हिमाचल ब्यूरो
चंबा। जिला चंबा में बुधवार को एक निजी बस के खाई में गिरने के कारण नौ लोगों की मौत हो गई है। जब कि नौ लोगों के घायल होने की सूचना है। इनमें से तीन लोगों की हालत काफी गंभीर है। अभी भी मौके पर रेसक्यू जारी है। हादसा इतना खतरनाक था कि बस के परखच्चे उड़ गए हैं। जानकारी के मुताबिक चुराह विधानसभा क्षेत्र के तहत आते बोंदेडी तीसा मार्ग पर निजी बस कॉलोनी मोड़ के पास गहरी खाई में जा गिरी। मौके पर से नौ शव बरामद किए गए हैं। बस को खाई में गिरते देख गांव के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और बचाव कार्य शुरू किया।
पुलिस और प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुंच चुकी है। डीएसपी सलूणी ने कहा कि घटनास्थल से अब तक आठ शव मिले हैं। रेस्क्यू जारी है। घायलों को चंबा मेडिकल कालेज ले जाय़ा गया है। इनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के कारणों का फिलहाल अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन बताया जा रहा है कि चालक का बस पर से नियंत्रण हट गया था, जिसके कारण बस गरही खाई में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही उपाध्यक्ष हंसराज मौके के लिए रवाना हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि अभी आधाकारिक तौर पर आठ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि आठ-नौ लोग घायल है। यह बस तीसा से चंबा के लिए चलती हैं। बस में खचाखच भीड़ रहती है लेकिन लोग उससे एक मोड़ पहले एसडीएस तीसा के कार्यालय में उतरते हैं। जिस कारण उम्मीद है कि हादसे के वक्त बस में कम ही लोग सवार थे।
उपायुक्त चंबा डी सी राणा के कहा कि एसडीएम तीसा हादसे के कारणों की जांच करेंगे।