तबादले: डीडीयू में महिला की आत्महत्या का मामले के बाद अब अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान भी बदले, अमिताभ अवस्थी देखेंगे स्वास्थ्य सचिव

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। प्रदेश की राजधानी शिमला में डीडयू अस्पताल में लापरवाही के आरोप झेल रहे अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आर डी धीमान को भी अब प्रदेश सरकार ने बदल दिया है। सोमवार को प्रदेश सरकार ने सात वरिष्ठ आईएसएस अधिकारियों को इधर से उधर किया। आज किए गए तबादलों में अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य, पर्सनल और भाषा संस्कृति विभाग) आरडी धीमान अब अतिरिक्त मुख्य सचिव (कृषि) होंगे। वह अतिरिक्त मुख्य सचिव (भाषा एंव संस्कृति विभाग) और अतिरिक्त मुख्य सचिव कम एफसी राजस्व का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे। आरडी धीमान कोरोना संकट के बीच अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) का कार्यभार देख रहे थे।

 

बता दें कि डीडीयू के कार्यकारी एमएस डा लोकेंद्र ने खुद को हटाए जाने के बाद मुख्य सचिव स्वास्थ्य पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए थे। अब ऐसे में एक ही हफ्ते के अंदर आर डी धीमान का तबादला अपने आप में कई सवाल खड़े कर गया है। माना जा रहा है कि कोविड काल में आए दिन प्रदेश की चरमराती स्वास्थ्य सुविधाओं के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने धीमान को आखिर बाहर का रास्ता दिखा ही दिया।  सचिव (बागवानी और जल शक्ति विभाग) अमिताभ अवस्थी अब सचिव (स्वास्थ्य और बागवानी) होंगे। वह निदेशक बागवानी का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे। अब देखना यह दिलचस्प रहेगा कि स्वास्थ्य सेवाओं का अनुभव रखने वाले अमिताभ अवस्थी प्रदेश की जयराम सरकार की उम्मीदों पर कितना खरा उतर पाते हैं।

 

अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त, 20 सूत्रीय प्रोग्राम और सांख्यिकी एवं प्लानिंग) प्रबोध सक्सेना के पास अतिरिक्त मुख्य सचिव (पर्सनल) का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा। प्रधान सचिव (जनजातीय विकास और कृषि) ओंकार चंद शर्मा अब प्रधान सचिव जनजातीय विकास होंगे। वह प्रधान सचिव (तकनीकी शिक्षा और चेयरमैन अपीलीय टैक्स ट्रिब्यूनल एट धर्मशाला का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे। डिविजनल कमिश्नर शिमला डिवीजन जेके श्रीवास्तव (जिनके पास डिविजनल कमिश्नर कांगड़ा डिवीजन का अतिरिक्त कार्यभार है) वह डिविजनल कमिश्नर मंडी डिवीजन का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे। डिविजनल कमिश्नर मंडी विकास लाबरू को सचिव (जल शक्ति विभाग) के पद पर तैनाती दी है। लेबर कमिश्नर कम निदेशक रोजगार डॉ. एसएस गुलेरिया डिविजनल कमिश्नर कांगड़ा डिवीजन का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे।