केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने फोरलेन, नेशनल हाइवे और तटीकरण के लिए 400 करोड़ रुपये की घोषणा की है। कुल्लू में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान गडकरी ने यह घोषणा की।
गडकरी ने कहा कि एनएच के एक किलोमीटर के दायरे में किसी भी सड़क या पुल का नुकसान हुआ होगा उसकी मरम्मत भी एनएचएआई की ओर से किया जाएगा। ताकि किसान-बागवान अपनी फसलों को मंडियों तक पहुंचा सके। क्षतिग्रस्त फोरलेन की तुरंत डीपीआर बनाकर मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा। स्विट्जरलैंड के विशेषज्ञों की भी एक प्रस्तुति रखी गई है, ताकि भविष्य में इस तरह की भूस्खलन की घटनाओं को रोकने में मदद मिल सके। टेक्लिकल कमेटी की सलाह पर काम किया जाएगा। कहा कि फोरलेन को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है।
केंद्र सरकार हिमाचल में 12000 करोड़ खर्चकर 68 टनलों का निर्माण कर रही है। 11 टनल 15 किलोमीटर लंबाई की बन चुकी हैं। 27 सुरगें बन रही हैं। 30 सुरंगों का निर्माण हो रहा है। गडकरी ने कहा कि बिजली महादेव के लिए 250 करोड़ रुपये से रोपवे बनाया जाएगा। 15 अगस्त से पहले इसका कार्य अवार्ड करने की कोशिश की जाएगी।