सोलन विधानसभा से विनोद कुमार ने जताई दावेदारी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

सोलन: कांग्रेस नेता विनोद कुमार ने सोलन विधानसभा क्षेत्र से अपनी कांग्रेस पार्टी से टिकट के लिए दावेदारी पेश की है। साथ ही यह भी कहा कि वह कल से ही जनता के बीच भी जाएंगे।

 

यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह 1992 से कांग्रेस पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं। लघु किसान मंच समेत सामाजिक व खेल संगठन से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा यह कहती है कि सोलन में कांग्रेस के पास सैकिंड लाइन नहीं है, लेकिन ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी के समक्ष वह अपना पक्ष मजबूती से रखेंगे ताकि सोलन के विकास को गति मिल सकें।

 

विनोद कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री व विधायक डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल से भी वह इसके लिए आशीर्वाद चाहेंगे। डॉ. शांडिल दो बार सांसद और दो बार विधायक रह चुके हैं। 10 साल में उन्होंने सोलन के विकास को नया आयाम दिया।

 

उन्होंने कहा कि एक बार पहले भी उन्होंने सोलन से मेरे नाम का समर्थन किया था और इस बार भी उन्हें उम्मीद है कि वह आशीर्वाद देंगे। विनोद कुमार ने कहा कि उन्हें भी पार्टी सोलन से चुनाव लड़ने का मौका दें। विनोद कुमार ने बताया कि वह 1998 में हिविकां दो पर कसौली व 2003 में सोलन से विस चुनाव लड़ चुके हैं। एक बार आंजी जिला परिषद वार्ड से जिला परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं। विनोद कुमार से यह पूछा कि यह पार्टी से बगावत तो नहीं है, इस पर उन्होंने कहा कि अपनी पार्टी से टिकट की मांग उनका लोकतांत्रिक अधिकार है और वह पार्टी से बगावत नहीं करेंगे।

 

इस मौके पर धारों की धार के वीरेंद्र, गौड़ा के रविंद्र कुमार और बक्शीचंद जसवाल समेत अन्य मौजूद रहे।