ऊना: ऊंना के बाबा भड़वाग सिंह के मेले से वपिश आ रहे श्रद्धालुओं का ट्रक खाई में गिरा गया जिसमें कई श्रद्धालुओं को चोटें आई हैं ख़बर के मुताबिक अब तक सभी लोगों को दुर्घटनास्थल से तो बचा लिया गया है और घायलों को सिविल अस्पताल अंब इलाज के लिय भेज दिया गया है। जहां अभी फिलहाल इलाज जारी है। हादसे में अब तक 2 लोगों के हताहत होने और लगभग 25-30 लोगों के घायल होने की जानकारी प्राप्त हुई है।
जानकारी के मुताबिक सभी श्रद्धालु पंजाब से संबंधित है और जिला गुरदासपुर के बताए जा रहे है, यह हादसा तब पेश आया जब आज सुबह करीब 10:30 बजे मैरी मेला क्षेत्र से तीर्थयात्रियों को ले जा रहा एक ट्रक पंजोआ ठठल सीमा पर खाई में गिर गया। अब तक इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत की खबर सामने आई है तो वहीं घायलों को क्षत्रिय अस्पताल पहुँचाया जा रहा। परिवारों को तत्काल राहत देने के लिए राजस्व दल काम पर जुट गया है। घायलों की पहचान, स्वास्थ्य की स्थिति और राहत के बारे में विस्तृत रिपोर्ट धान प्राप्त नहीं हुई है मगर प्रशासन जल्द ही इस पर रिपोर्ट जारी करेगा।