आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
शिमला। सरकार की दोगली नीति के कारण सेब बागवान परेशान हैं। भाजपा सरकार की दोगली नीति पहले आश्वाशन दिया की दाम कम किए जायेगे और अब बागवानों को झटका दिया गया है।
प्रदेश की भाजपा की सरकार गिरगिट से भी ज्यादा रंग बदलती है। ये आरोप लगाए हैं एनएसयूआई जिला शिमला महासचिव करन भ्रौटा ने।
करन ने कहा कि वे खुद एक बागवान है और बागवान होने के नाते सरकार को सचेत करना चाहते हैं कि अगर इन दामों को समय रहते सेब सीजन से पहले वापस नही लिया गया तो बागबानों और युवाओ को मैदान में आना पड़ेगा सरकार की जन विरोधी नीति के खिलाफ उग्र प्रदर्शन होगा।
करण ने कहा कि सरकार के ऐसे फैसलों से उपर शिमला के बागवान काफी ज्यादा निराश है एनएसयूआई सरकार की इस प्रकार की गिरगिट की रहा रंग बदलने वाली नीतियों का सख्त विरोध करती है।