भारतीय किसान यूनियन हिमाचल प्रदेश ने भारत बंद आवाह्न के समर्थन में नेरचौक से सुंदरनगर तक निकाली ट्रैक्टर रैली

शिमला : सोमवार को किसान संयुक्त मोर्चा के आवाह्न पर भारत बंद की मुहिम सफल साबित हुई है. भारतीय किसान यूनियन के मंडी जिला प्रभारी खूब राम ने समाज के हर वर्ग द्वारा किए गए सहयोग पर आभार जताते हुए कहा कि पिछले साल केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन का सोमवार को 10 महीने पूरे हो जाएंगे. इस मौके पर किसानों ने सोमवार 27 सितंबर को भारत बंद का आव्हान किया है. जिसकी चिंगारी दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, यूपी, बिहार, मध्यप्रदेश, कर्नाटक जैसे बड़े अनेकों राज्यों के बाद देवभूमि हिमाचल में भी देखी गई है.

Ads

भारतीय किसान यूनियन टिकैत हिमाचल प्रदेश के भारत बंद के आवाह्न का असर सूबे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में भी देखा गया. भारत बंद के आवाह्न के समर्थन में किसानों ने सैंकड़ों की संख्या में नेरचौक से सुंदरनगर तक ट्रैक्टर निकाल कर भारत सरकार के तीनों कानूनों का विरोध किया और भारत की राजधानी दिल्ली में बैठे के बोर्डरों पर बैठे किसानों का समर्थन किया.

भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रभारी खूब राम ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन टिकैत हिमाचल प्रदेश के द्वारा जो आंदोलन पिछले 10 महीनों से चलाया है. यह आंदोलन सिर्फ किसानों के लिए ही नहीं अपितु समाज के हर वर्ग जिसमें अधिकारी, कर्मचारी, मजदूर यहां तक अन्न को ग्रहण करने वाले हर व्यक्ति के हित में किया जा रहा है. उन्होंने कहा अगर तीनों कानून देश में कार्यन्वित हो गए तो किसान स्वंय तथा अपने पूवर्जों की जमीन से हाथ तो धोएगा साथ ही समाज के हर व्यक्ति दो जुन की रोटी के लिए तरसता जाएगा. उन्होंने आवाह्न किया कि समाज का हर तबका धर्म, जाति तथा राजनैतिक द्वेष भावनाओं को भूलकर काले कानूनों का डटकर विरोध करें. ताकि आने वाली पीढ़ी हम सब पर गर्व कर सके. उन्होंने कहा कि भारत बंद का असर समूचे जिले देखा गया है. जिसमें सहयोग करने के लिए उन्होंने सभी संस्थानों का आभार जताया.