Home Blog Page 2193

हैवानियत! 21 साल के युवक ने 15 साल की नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में 21 साल के युवक ने 15 साल की नाबालिग को हवस का शिकार बना दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार एक प्रवासी परिवार मुख्यालय के साथ लगते गांव में पिछले काफी समय से रहता है। शिकायत में किशोरी के परिजनों ने बताया कि ऊना शहर में रहने वाला प्रवासी युवक बेटी को शादी करने को लेकर कॉल करता रहता था। बुधवार सुबह बेटी खड्ड की ओर गई थी, तो आरोपी युवक बहला-फुसलाकर बेटी को अपने किराए के मकान में ले गयाए जहां दिनभर रखा और दुष्कर्म भी किया।            परिजनों ने आरोप लगाया कि इस दौरान युवक ने बेटी के साथ गलत काम किया। बाद में मामले की जानकारी बेटी ने परिजनों को दी। इस पर परिजनों ने युवक के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दी है। ऊना के एएसपी विनोद कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जिला चंबा में बिजली का स्विच काटने के लिए लाइन पर चढ़े कर्मचारी की करंट लगने से मौत

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

चंबा। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में बिजली का स्विच काटने के लिए एचटी लाइन पर चढ़े कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। बेहोश कर्मचारी को सिविल अस्पताल किलाड़ पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शानिवार को ग्राम पंचायत किलाड़ के परमस गांव में बिजली लाइन में आई खराबी को ठीक करने के लिए बिजली बोर्ड के कर्मचारी गए थे। सूचना मिलने के बाद पांगी पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने बताया कि मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।

मनाली-लेह मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पर लगी रोक, वाहनों का किया जाएगा वजन चेक

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। मनाली-लेह मार्ग पर क्षमता से अधिक भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। सेना के लिए मार्ग को सुचारु रखने और लेह तक बने एक दर्जन छोटे.बड़े पुलों की सुरक्षा को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कदम उठाया है। इसके लिए मनाली के बाहंग में परिवहन विभाग ने धर्मकांटा स्थापित किया हैए जो इस मार्ग से गुजरने वाले बड़े वाहनों का वजन चेक करेगा।
यह भी पढ़ेंः- मनाली-लेह मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पर लगी रोक, वाहनों का किया जाएगा वजन चेक
भारत-चीन में सीमा पर चल रहे विवाद के बीच इस मार्ग को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी हैए ताकि लेह और लद्दाख की ओर जाने वाली भारतीय सेना की कानवाई में रुकावट न आए। इसके अलावा इस फैसले से रोहतांग दर्रे पर प्रदूषण को भी कम किया जा सकेगाए जिस पर एनजीटी पहले से ही अपनी नजर रखे हुए है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डॉ.अमित गुलेरिया ने बताया कि मनाली के समीप बाहंग में भारोत्तोलक धर्मकांटा लगाया गया है।
इसका उद्देश्य रोहतांग दर्रे और मनाली-लेह मार्ग पर चलने वाले वाहनों को अपनी क्षमता से अधिक भार ले जाने से नियंत्रित करना है। डॉ. गुलेरिया ने मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाले सभी भारोत्तोलक वाहन मालिकों एवं चालकों से अपील की है कि वे वाहनों को क्षमता के अनुसार ही लोड करें अन्यथा उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी।

हिमाचल भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा, देखिए पूरी सूची

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला।  हिमाचल भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रश्मिधर सूद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, संगठन महमंत्री पवन राणा, पार्टी के शीर्ष नेतृत्व, सभी सांसदों, विधायकों और विस्तारकों से विचार-विमर्श करने के बाद महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है।
यह भी पढ़ेंः- “परमार्थ तत्परिवर्तनं भव” संस्था के स्थापना दिवस पर परमार्थ के सदस्यों ने किया पौधारोपण
प्रदेश मिडिया प्रभारी  प्रेम चैहान ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पवना चौधरी कांगड़ा, शीला देवी बैजनाथ, सोनिया बंटा पालमपुर, नीलम कुमारी चंबा, चिनो देवी चंबा, शकुंतला देवी पांगी, राजकुमारी ज्वाली, पलविंद्र सहौत्रा नूरपुर, सुधा राणा ठाकुरद्वारा, हकिरन बंघालिया बैजनाथ,  निर्मला राणा चंबा, आशा कुमारी चंबा, मनोरमा देवी धर्मशाला, तेजेंद्र  धर्मशाला, चामा चंबा, उर्मिल भूरीया कांगड़ा, सुरेंद्र कौर इंदौरा,  परमजीत मनकोटिया ज्वाली, आरती शर्मा पालमपुर, रजनी शाहपुर, रीचा राणा, पुष्पा ठाकुर हमीरपुर, नर्मदा जस्वाल ऊना, विजय लक्ष्मी चिंतपुर्णी, शीतला भारद्वाज घुमारवीं, रक्षा कपिल बिलासपुर,  वीना ठाकुर बिलासपुर, सुमन चैहान सुजानपुर, अनिता गर्ग हमीरपुर, रेखी हमीरपुर, संतोष जस्वाल भोरंज, माया शर्मा बड़सर, मिना कुमारी सुंदरनगर, पुष्पा देवी लाहौल, चंद्रा कुल्लू, इकादशी जम्वाल धर्मपुर, नारा ठाकुर कुल्लू, शशि कटोच आनी, अजय बौद्ध कुल्लू, सीमा शर्मा बल्ह, पदमा देवी, स्वरना देवी धर्मपुर, चित्रलेखा बंजार, रानी कौर कुल्लू, ऊमा सूर मंडी सदर, अंजना रावत बल्ह, जया स्वरूप पधर, रजनी ठाकुर सिराज, रीमा रानी मंडी, वर्षा ठाकुर मनाली, दुर्गा ठाकुर बंजार, हेमा वर्मा बंजार, इंदू वर्मा ठियोग,  निर्मल चंदेल शिमला, कल्पना गौतम शिमला ग्रामीण, तृप्ता वर्मा शिमला ग्रामीण,  रविंद्रा संख्यान नालागढ़, पूर्णिमा झिंगटा शिमला, कौशल्या कंवर अर्की,  राजकुमारी दून,  कमला सोलन, रजनी शर्मा महासू ठियोग, सुरेखा पांवटा, अर्मिता चौहान कसुम्पटी, सुमनलता बद्दी, राधिका सिरमौर, विदुषी शिमला,  किरण कौंडल अर्की और सरोज ठाकुर शिमला को प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल किया गया है।

विशेष आमंत्रित सदस्य….

सरवीण चैधरी,  कमलेश कुमारी, रीता धीमान,  रीना कश्यप,  पायल वैद्य, डेजी ठाकुर, विनोद चंदेल, रेणु चड्ढा, मालविका पठानिया, अंबिका सूद,  शशि बाला, विजय ज्योती सेन, राकेश शर्मा,संतोष सैनी, शुभ महाजन, मीना शर्मा, प्रतिभा कौशिक, कुसुम सदरेट, डॉ. सीमा ठाकुर, श्रेष्टा ठाकुर,  वंदना योगी, मंजू सूद,  सत्या कौंडल, आशा तोमर, सुषमा मखौक। स्थायी आमंत्रित सदस्यों में बिमला कश्यप, वीना ठाकुर, रूपा शर्मा,  मीरा आनंद, रितु सेठी, इंदु गोस्वामी और धनेश्वरी ठाकुर शामिल हैं।

"परमार्थ तत्परिवर्तनं भव" संस्था के स्थापना दिवस पर परमार्थ के सदस्यों ने किया पौधारोपण

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। “परमार्थ तत्परिवर्तनं भव” संस्था के स्थापना दिवस पर परमार्थ के सदस्यों ने ग्रामवासियों की सहायता से हिमाचल प्रदेश के अलग अलग गाँव में देवदार के पेड़ों का पौधारोपण किया। यह प्रक्रिया कोटखाई तहसील के गांव पुडग, घसिगाँव, मंद्रोलि, चडयाना, चमरोता, जमुणी, तहसील जुब्बल के ग्राम नहनार, खडापत्थर, तहसील चौपाल के ग्राम चौपाल में, तहसील शिमला के ग्रामरू शोघी, भट्टाकुफ़्फ़र में, तहसील सुन्नी के घडेरि और बलदेहा, ज़िला सोलन के अर्की, तमयाली और रोहरू के साथ लगते नावर में पूर्ण की गयीं। परमार्थ द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम पूरी वर्षा ऋतु में चलाया जाएगा।

विधायक राजेंद्र गर्ग की अचानक तबीयत बिगड़ने से किया गया आईजीएमसी रेफर

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। घुमारवीं के विधायक राजेंद्र गर्ग की शुक्रवार देर रात तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि विधायक मधुमेह से ग्रसित हैं। तबीयत खराब होने पर उन्हें  जिला अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया। डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद उन्हें आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया जहां उनका उपचार चल रहा है। आईजीएमसी शिमला के एमएस डॉ जनक राज ने बताया कि विधायक राजेंद्र गर्ग की तबीयत में सुधार हो रहा है। अस्पताल के डॉक्टरों की टीम उनका ध्यान रख रही है।

कोरोना अपडेट: हिमाचल में कोरोना से हुई नौवीं मौत, हमीरपुर के बुजुर्ग ने तोड़ा दम

0
हिमाचल में मौत के नए मामले
हिमाचल में मौत के नए मामले

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला/हमीरपुर। कोरोना वायरस से हिमाचल में नौवीं मौत हो गई है। हमीरपुर के 70 साल के बुजुर्ग ने शुक्रवार देर रात मंडी के नेरचौक कोविड अस्पताल में दम तोड़ दिया। सुजानपुर निवासी 70 साल का बुजुर्ग मधुमेह और किडनी के रोग से पीडि़त थे। उन्हें कोविड केयर सेंटर भोटा से 28 जून को नेरचौक मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया था। बुजुर्ग की देर रात तबीयत बिगड़ गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया एचएएस सहित विभिन्न पदों की परीक्षाओं का शेड्यूल, कैसी रहेगी व्यवस्था जानिए यहां…
 
बुजुर्ग को  वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन रात करीब सवा बारह बजे उसने दम तोड़ दिया। कोविड अस्पताल नेरचौक के नोडल अधिकारी डॉ जीवानंद चौहान ने इसकी पुष्टि की है। हमीरपुर जिले किए तीसरी मौत है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1033 पहुंच गया है। सक्रिय मामले अब 338 हो गए हैं। शुक्रवार को 39 और कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। अब तक 671 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। नौ की मौत हुई है और 13 राज्य के बाहर इलाज करवाने चले गए हैं।

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया एचएएस सहित विभिन्न पदों की परीक्षाओं का शेड्यूल, कैसी रहेगी व्यवस्था जानिए यहां…

0


आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। कोरोना के कारण काफी लंबे समय तक स्थगित रखी गई हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू होंने जा रही है। प्रदेश लोकसेवा आयोग ने एचएएस सहित विभिन्न पदों के लिए अगस्त से अक्तूबर तक लिखित परीक्षाएं लेने की योजना तैयार कर ली है। ये जानकारी शुक्रवार को राजधानी शिमला स्थित आयोग के कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए आयोग अध्यक्ष मेजर जनरल डीवीएस राणा ने दी।
हालांकि उन्होंने साफ किया कि परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता और कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए इन संभावित तारीखों में बदलाव भी किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: कोरोना अपडेट: किन्नौर में आशा वर्कर, आईटीबीपी जवान सहित चार संक्रमित, कुल हुआ 1033
राज्य लोकसेवा आयोग से जारी शेड्यूल के अनुसार प्रदेश सबआर्डिनेट एलाइड सर्विस की मुख्य लिखित परीक्षा छह और सात अगस्त को होगी। इसके अलावा स्कूल प्रवक्ता न्यू के इतिहास विषय के पद के लिए ऑफलाइन परीक्षा 16 अगस्त और हिंदी विषय के लिए 23 अगस्त को होगी। राज्य प्रशासनिक सेवा (एचएएस) की प्रारंभिक परीक्षा छह सितंबर, नगर निकायों में कार्यकारी अधिकारी के पद के लिए 27 सितंबर, राज्य सहकारी बैंक में सहायक प्रबंधक के पद के लिए 11 अक्तूबर और तहसील कल्याण अधिकारी के पद के लिए 25 अक्तूबर को परीक्षा होगी। यह सभी परीक्षाएं भी ऑफलाइन होंगी।
इसके अलावा होम्योपैथिक मेडिकल आफिसर के लिए कंप्यूटर परीक्षा 14 सितंबर, एचआरटीसी में मैनेजर तकनीकी के लिए 16 सितंबर और क्षेत्रीय प्रबंधक के पद के लिए 18 सितंबर को होगी।
इसी के साथ आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल डीवीएस राणा ने बताया कि प्रदेश की सबसे बड़ी हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) की परीक्षा में सबसे ज्यादा उम्मीदवार भाग लेंगें। इनमे हिमाचल सहित बाहरी राज्यों से भी लोग शामिल हैं।
आवेदन करने वाले बाहरी राज्यों के करीब पांच हजार आवेदकों की परीक्षा प्रदेश के परवाणू या बद्दी के बॅार्डर एरिया में ली जाएगी। कोरोना संकट को देखते हुए लोकसेवा आयोग ने यह फैसला लिया है। प्रदेश के बॉर्डर एरिया में परीक्षा केंद्र बनाने का काम शुरू हो गया है। जल्द ही केंद्रों की सूची जारी कर दी जाएगी। एचएएस के 27 पदों के लिए 48 हजार से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया है।
आयोग ने वैश्विक महामारी को देखते हुए इस बार एचएएस परीक्षा में बायोमीट्रिक से आवेदकों की परीक्षा केंद्रों में एंट्री करने की योजना को भी टाल दिया है। एचएएस की प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तारीख छह सितंबर को तय की गई है। शुक्रवार को राजधानी शिमला स्थित आयोग के कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए आयोग अध्यक्ष मेजर जनरल डीवीएस राणा ने बताया कि एचएएस की प्रारंभिक परीक्षा के लिए कुल 48376 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
यह भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा: लाहौल-स्पिति में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी जीप, दो लोगों की मौत
इनमें 43292 आवेदक प्रदेश के विभिन्न जिलों से हैं जबकि 5084 आवेदक बाहरी राज्यों से हैं। बाहरी राज्यों के करीब दो हजार आवेदकों ने प्रदेश से बाहर परीक्षाएं करवाने की मांग की है। आयोग ने कोरोना संकट को देखते हुए ऐसे आवेदकों के लिए प्रदेश के बार्डर एरिया और चंडीगढ़ में परीक्षाएं आयोजित करवाने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि अंडमान और निकोबार, गोवा, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा से एक-एक आवेदक भी हैं।
राणा ने बताया कि इस वक़्त उम्मीवार सबसे ज्यादा इस बात से चिंतित है कि कहीं वे परीक्षा के लिए निर्धारित उम्र से आगे न निकल जाएं। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों को डरने की कोई आवश्यकता नही है। जिद दिन उसने आवेदन किया है वोही तारीख तक उसकी आयु सीमा को देखा जाएगा। परीक्षा टलने के चलते आयु सीमा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि वीरवार को कई स्थगित परीक्षाओं की संभावित तारीखें घोषित कर दी गई हैं। 22 श्रेणियों की अन्य परीक्षाओं को लेकर एक सप्ताह के भीतर शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 27 जुलाई को पांच विभिन्न पदों के लिए इंटरव्यू लिए जाएंगे। इन पांच पदों के लिए प्रदेश के ही लोग चयनित हुए हैं।

कोरोना अपडेट: किन्नौर में आशा वर्कर, आईटीबीपी जवान सहित चार संक्रमित, कुल हुआ 1033

0
प्रदेशभर में आज आए कोरोना के नए मामले
प्रदेशभर में आज आए कोरोना के नए मामले

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला/कांगड़ा/किन्नौर/ऊना। प्रदेश में आज किन्नौर जिला से एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित छह जिलों से  19 नए मामले सामने आए हैं। इनमे किन्नौर चार, ऊना छह, कांगड़ा-चंबा दो-दो, हमीरपुर तीन, मंडी और सोलन में एक-एक मामला आया है। नोएडा से लौटा सलूणी का 47 वर्षीय व्यक्ति जोकि होम क्वारंटीन था, कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। धरभूणी मसरूंद का 50 वर्षीय व्यक्ति जोकि पेड क्वारंटीन में रह रहा था कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वहीं शुक्रवार में चंबा में 12 मरीज स्वस्थ हुए हैं, इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। चंबा जिले में अब सात एक्टिव केस हैं। मंडी में गुम्मा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आया है। दिल्ली से लौटी 26 साल की युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। वहीं, हमीरपुर जिले में भी तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं। जिले में शुक्रवार को नौ कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं।
सोलन जिले के बद्दी में भी एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। यह व्यक्ति यहां एक उद्योग में काम करता है और रेंडम आधार पर इसका सैंपल लिया गया था। दिल्ली से लौटी मैकलोडगंज की 26 वर्षीय तिब्बती युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इसे कोविड सेंटर डाढ़ में शिफ्ट किया जा रहा है। मैकलोडगंज का 60 वर्षीय तिब्बती बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।  इसे जोनल अस्पताल धर्मशाला में शिफ्ट किया जा रहा है। वहीं शुक्रवार को कांगड़ा में कोरोना के 15 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। सोलन जिले के बद्दी में भी एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। यह व्यक्ति यहां एक उद्योग में काम करता है और रेंडम आधार पर इसका सैंपल लिया गया था। वहीं मंडी जिले में भी एक पॉजिटिव केस आया है।
यह भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा: लाहौल-स्पिति में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी जीप, दो लोगों की मौत
उधर,  हिमाचल के किन्नौर जिले में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जिले में पुलिस कर्मी और आईटीबीपी जवानों के बाद अब एक आशा वर्कर भी कोरोना वायरस की चपेट में आई है। इससे जिले के लोगों में हडकंप मच गया है। भावानगर थाने में चार पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद निचार खंड के भावानगर सहित अन्य गांवों से एक जुलाई को 302 लोगों के सैंपल जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए थे। इनमें से 294 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। जबकि आठ की रिपोर्ट शुक्रवार शाम को आई है। इनमें से चार लोग कोरोना पॉजिटिव और चार अन्य की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
इसके साथ ही किन्नौर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 31 हो गई है। आज एक पॉजिटिव भावानगर और तीन ग्राम पंचायत निचार में पाए गए हैं। ग्राम पंचायत निचार में एक सैनिक छुट्टी पर घर आया था। प्रशासन ने उसे और उसकी पत्नी को होम क्वारंटीन में रखा था। कोरोना जांच में पति-पत्नी दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। निचार में ही आशा कार्यकर्ता भी संक्रमित हुई है। जबकि चौथा संक्रमित भावानगर स्थानीय बाजार में ही रहता है। किन्नौर के डीसी गोपाल चंद ने चार नए कोरोना मामले आने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत निचार को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।
ऊना जिले में  शुक्रवार को जांच के लिए भेजे गए 207 सैंपल में से छह नए पॉजिटिव मामले पाए गए हैं, जबकि एक संक्रमित का फॉलोअप सैंपल पॉजिटिव आया है। 196 सैंपल निगेटिव आए हैं। संक्रमित मामलों में पहला पॉजिटिव केस ऊना शहर के वार्ड नंबर 7 का है। जिसमें बिहार से लौटा 40 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। दूसरा पॉजिटिव मामला उपमंडल अंब के घंगरेट का 30 वर्षीय युवक है जो मुंबई से लौटा था। इसके साथ तीसरा मामला भी उपमंडल अंब के घंगरेट का ही है। यहां मुंबई से लौटा 63 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है।  चौथा मामला उपमंडल गगरेट के गोंदपुर बनेहड़ा का है। पांचवां मामला भी उपमंडल गगरेट के ही गांव गोंदपुर बनेहड़ा का है। यहां संक्रमित के संपर्क में आया 11 साल का बच्चा भी पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलवा पुलिस कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। संक्रमित डीएसपी अंब का चालक है। जिले में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 119 हो गई है। जबकि 90 लोग ठीक हो चुके हैं।
इसके साथ ही प्रदेश मेंं कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1033 पहुंच गया है। सक्रिय मामले 339 हैं। शुक्रवार को 39 और कोरोना मरीज ठीक हो गए हैं। अब तक 671 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। आठ की मौत हुई है और 13 राज्य के बाहर चले गए हैं।
 
 

दर्दनाक हादसा: लाहौल-स्पिति में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी जीप, दो लोगों की मौत

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
लाहौल-स्पिति। प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले के स्तींगरी के पास एक जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने केस दर्जकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार हादसा वीरवार रात करीब 12 बजे हुआ। लेकिन इसका पता शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे लगा।बताया जा रहा है कि दोनों लोग किसी कार्यक्रम से वापस आ रहे थे और रात के समय गाड़ी अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर : खुल गया पूरा हिमाचल, पर्यटकों को भी मिलेगा सशर्त प्रवेश, पढ़ें दिशा निर्देश
पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति राजेश धर्माणी ने बताया कि हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से वाहन सवारों को रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचाया। लेकिन तब तक उनकी जान चुकी थी। कहा कि पुलिस ने दोनों लोगों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल केलांग पहुंचाया गया है। मृतक की पहचान 58 वर्षीय कुंजंग अंगदाई पुत्र दोरजे नामग्याल निवासी गांव मेह, डाकघर गेउर, लाहौल-स्पीति तथा 62 वर्षीय विक्रम चंद पुत्र भीम चंद निवासी गांव मेह लाहौल-स्पीति के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

Shoolini University

Latest article

दिल्ली और लुधियाना को 2-0 से हराकर जीता रजत पदक, हिमाचल की बेटियों ने...

आदर्श हिमाचल ब्यूरों    शिमला। आकलैंड हाउस गर्ल्स स्कूल, शिमला की छात्राओं ने अद्वितीय खेल भावना और टीम वर्क का प्रदर्शन करते हुए आदर्श स्कूल करनाल...

पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन, स्यारी, जिला सोलन (हि.प्र.) का 20वां स्थापना दिवस समारोह

  आदर्श हिमाचल ब्यूरों सोलन ।पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन, स्यारी, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश का 20वां स्थापना दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया।...

मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया

आदर्श हिमाचल ब्यूरों  शिमला । मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जिला शिमला के चिड़गांव क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है,...