चौपाल: मकान में आग लगने से एक बुजुर्ग सहित दो गायों की जिंदा जलकर मौत, 18 कमरे भी हुए राख

चौपाल: मकान में आग लगने से एक बुजुर्ग सहित दो गायों की जिंदा जलकर मौत, 18 कमरे भी हुए राख
चौपाल: मकान में आग लगने से एक बुजुर्ग सहित दो गायों की जिंदा जलकर मौत, 18 कमरे भी हुए राख

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

शिमला। जिला शिमला में चौपाल के देहा में अड़शाला गांव में बीती रात एक मकान में आग लगने से एक बुजुर्ग सहित दो गाय जिंदा जल गईं। आग की इस घटना में तीन मंजिला मकान के 18 कमरे जलकर राख हो गए। यह घटना बीती रात दो बजे के करीब की बताई जा रही है, जिसमें जयराम हिमटा का मकान पूरी तरह जल गया। इस घटना में जयराम (75 साल) पुत्र रत्ती राम की मौत हो गई।

 

यह भी पढ़े:- कांग्रेस द्वारा लाया गया श्वेत पत्र 10 गरंटियों की तरह झूठ का पुलिंदा : जयराम

 

जानकारी के मुताबिक, आग की लपटे देखकर गांव के लोग इसे बुझाने में जुट गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन व फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड पहुंचने के बाद सुबह चार बजे तक आग पर कुछ हद तक काबू पाया जा सका। इससे गांव में दूसरे लोगों के मकान जलने से बच गए, लेकिन साथ लगते एक घर के मकान के शीशे जरूर चटक गए है। आग पर पूरी तरह सुबह 10 बजे तक काबू पाया गया। स्थानीय प्रशासन मौके पर नुकसान का आकलन कर रहा है।