CM जयराम ने विपक्ष को तीखे स्वर में कहा: कम बोलता हूँ तो मतलब ये नही की जानकर नही

मंडी:  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को अपने गृहक्षेत्र सिराज पहुंचे. सराज के सरोआ में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए CM ने विरोधियों पर जनसभा के माध्यम से जमकर जुबानी तीर छोड़े. उन्होंने कहा कि अगर मैं कम बोलता हूं तो इसका मतलब यह नहीं कि कम जानकार हूं. शालीनता और सहजता के साथ काम करना मेरा स्वभाव है और ऐसे स्वभाव से किसी को कम नहीं आंकना चाहिए. शालीनता और सहजता हिमाचल की संस्कृति का परिचायक है और मैं उसी के तहत अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा हूं.

Ads

जयराम ठाकुर ने आगे कहा कि उनकी सरकार के साढ़े तीन वर्षों के कार्यकाल में विपक्षी दल को एक भी मुद्दा नहीं मिल पाया है, इसलिए आज विपक्षी नेताओं को सरकार पर उंगली उठाने के लिए मौका नहीं मिल रहा है. इसे पूर्व में सरकारें बनने के चार-छ महीनों के भीतर ही विपक्ष को सरकार के खिलाफ दुनियाभर के मुद्दे मिल जाते थे चाहे वो कांग्रेस की सरकार का समय रहा हो या भाजपा का.

पूरे प्रदेश का एक समान दृष्टि से हुआ विकास

जयराम ठाकुर ने विरोधियों को सीधे-सीधे इंगित करते हुए कहा कि आज उन लोगों को सिर्फ सिराज का ही विकास ही नजर आ रहा है जबकि पूरे प्रदेश का एक समान दृष्टि से विकास हो रहा है. अभी हाल ही में उनकी सरकार ने दूसरे कई विधानसभा क्षेत्रों में कई बड़े कार्यालय खोलने का निर्णय भी लिया है. आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि सिराज से वह चुने हुए प्रतिनिधि हैं तो मुखिया के रूप में वह अपना दायित्व निभा रहे हैं. ऐसे में विरोधियों को उन पर निशाना साधना पूर्ण रूप से अमान्य है.

विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने सरोआ में उठाउ सिंचाई योजना लाटोगली तथा सांबला का उदघाटन करने के उपरांत, धरोट में वन विश्राम गृह, उठाउ पेयजल योजना बस्सी धरोट, बहाव सिंचाई योजना चंद्रोधार से धरोट, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डडोह के अतिरिक्त भवन और रेशमकीट पालकों को कीटें प्रदान करने जैसी सेवाओं का उदघाटन किया. साथ ही लोगों की समस्याएं भी सुनी साथ ही उनके समाधान करने का आश्वासन भी दिया.