आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के अंतर्गत आने वाले ननखड़ी थाना क्षेत्र में 14 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक 14 साल की मासूम बीते दो दिनों से लापता थी और 23 साल का आरोपी युवक मासूम को बहला-फुसलाकर होटल ले गया और वहां मासूम के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया। एसपी मोहित चावला ने बताया कि बुधवार देर शाम को आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी बेटी 13 अक्तूबर घर से निकली थी और वापस नहीं लौटी। अगले दिन सुबह जब वो घर पहुंची तो परिजनों ने उससे पूछताछ की। इस दौरान पीड़िता ने खुलासा किया कि ननखड़ी क्षेत्र का ही एक स्थानीय युवक उसे नारकंडा लेकर गया था। आरोपी ने उसे नारकंडा के एक होटल में लेकर गया और वहां दुष्कर्म किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।