नलवाड़ मेला: कांगड़ा को टूरिज्म कैपिटल बनाने से अन्य जिला को भी फायदा: आशीष बुटेल

कहा, गग्गल एयरपोर्ट का विस्तारीकरण अनिवार्य, टूरिज्म के साथ स्थानीय लोगों को होगी सहुलियत

आशीष बुटेल बोले नलवाड़ मेले हैं पशुधन संरक्षण की ओर एक बेहतरीन कदम ।
आशीष बुटेल बोले नलवाड़ मेले हैं पशुधन संरक्षण की ओर एक बेहतरीन कदम ।

आशीष बुटेल बोले- ऐतिहासिक है राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला सुंदरनगर,

कहा- नलवाड़ मेले हैं पशुधन संरक्षण की ओर एक बेहतरीन कदम 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
मंडी। प्रदेश सरकार द्वारा कांगड़ा जिले को सूबे की टूरिज्म कैपिटल बनाने से साथ लगते जिला मंडी, चंबा,ऊना और हमीरपुर का भी फायदा होगा। कांगड़ा के गग्गल एयरपोर्ट का विस्तार होने से टूरिज्म के साथ-साथ स्थानीय लोगों को हवाई सेवा को लेकर सहुलियत प्राप्त होगी। यह बात बुधवार को प्रदेश सरकार में शहरी विकास, प्राथमिक एवं उच्च शिक्षा के सीपीएस आशीष बुटेल ने अपने मंडी जिला के राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला सुंदरनगर के शुभारंभ अवसर पर मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कही।
आशीष बुटेल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हवाई यात्रा को लेकर टिकट के मूल्य काफी अधिक हैं। प्रदेश में अभी तक हवाई मार्ग से सामान के आदान-प्रदान की व्यवस्था नहीं है। लेकिन
गग्गल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण से बड़े जहाज आने पर जहां हवाई यात्रा सस्ती होगी। वहीं हवाई मार्ग से चीजों की ट्रांस्पोर्टेशन भी कम माल भाड़े दर पर मुहैया होगी। उन्होंने कहा कि गग्गल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का विरोध कुछ जगह पर हो रहा है और इसका विस्तार करना जरूरी हो गया है। आशीष पटेल ने कहा कि गग्गल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा बजट मुहैया करवा दिया गया है।
सीपीएस आशीष बुटेल ने कहा कि राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला सुंदरनगर एक ऐतिहासिक मेला है। उन्होंने कहा कि जहां प्रदेश की सरकारें गोवंश को बचाने को लेकर जूझ रही है। वहीं इस प्रकार के पशु मेला के आयोजन से इनके संरक्षण की ओर बेहतरीन कदम उठाया जा रहा है। कृषि के क्षेत्र में आधुनिक मशीनों के अधिक उपयोग के बावजूद भी बैलों के पूजन के साथ शुरू होने वाले मेलों से परांपरागत खेती की भी झलक देखने को मिलती है। उन्होंने कहा कि नलवाड़ मेला सुंदरनगर में आने का मौका पहली बार मिला है। आशीष बुटेल ने सुंदरनगर के लोगों को राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला की शुभकामनाएं दी हैं।
Ads