क्लस्टर सिस्टम के खिलाफ प्राथमिक शिक्षक संघ रोहडू ने जताया विरोध

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला । प्राथमिक शिक्षक संघ खंड रोहडू की बैठक हुई जिसमें कार्यकारिणी के सभी सदस्यों एवं सभी केंद्र मुख्य शिक्षक व केंद्र मुख्य शिक्षिका वर्ग ने भाग लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि क्लस्टर सिस्टम से हो रही छेड़छाड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके खिलाफ सभी शिक्षक उग्र प्रदर्शन करने को भी तैयार है। बैठक में यह निर्णय सर्व सहमति से लिया गया कि शिक्षकों के हित के लिए जहां सरकार उचित कदम उठाएगी वहां पर सभी शिक्षक सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे, लेकिन क्लस्टर सिस्टम का निर्माण आने वाले समय के लिए युवाओं को शिक्षा विभाग में नौकरी न पाने की ओर संकेत करता है और मुख्य शिक्षक को और केंद्र मुख्य शिक्षक के अधिकारों का हनन करता दिख रहा है।

यह भी पढ़े:-Avon नामचीन कम्पनी ने किया कस्टमर के साथ धोखा,थमा दी घटिया क्वालिटी की मशीन, पढ़े पूरा मामला 

अतः बैठक में सरकार से समय रहते शिक्षा व्यवस्था को यथावत रखने की अपील की गई अन्यथा आंदोलन करने के लिए भी सभी शिक्षक विवश हो सकते हैं ।बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ रोहडू के अध्यक्ष अमरीक ठाकुर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के मुख्य सलाहकार  बलदेव बुशैहरी महासचिव श्री राजेश शर्मा जिला कार्यकारिणी से श्री वीरेंद्र नायक,  प्रेम प्रेम भारद्वाज,  भाऊ सिंह राणा,  राशन शर्मा,  हरबंस चौहान , वीर सेन डोगरा,  रीना राठौर,  शीला शर्मा,  शिशीराम शर्मा,  अजीत ठाकुर,  सुदेश मुल्टा,  नरेंद्र चौहान,  शमशेर शर्मा,  पन्नालाल शर्मा,  सुभाष नासटा  अशोक नारटा मौजूद रहे।