शिमला: सोमवार को पुलिस मुख्यालय, शिमला में आयोजित बैठक में मनीष गर्ग, IAS मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हिमाचल प्रदेश ने समस्त जिला पुलिस अधीक्षकों, रेन्ज महानिरिक्षकों, वाहिनियों के समादेशकों एवं पुलिस मुख्यालय में कार्यरत अधिकारियों को राज्य में होने वाले आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत सम्बोधित किया। उन्होंने चुनाव के दौरान सुरक्षा प्रबन्धों को सुनिश्चित करने एवं प्रदेश में स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक चुनाव सुनिश्चित करवाने हेतु उचित दिशा निर्देश दिए।
अपने सम्बोधन में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उपरोक्त चुनाव के दृष्टिगत राज्य में CAPF की कम्पनियों की आवश्यकता एवं उनकी तैनाती के विषय में चर्चा की तथा फील्ड पुलिस अधिकारियों को भेद्यता मानचित्रण (vulnerability mapping), क्षेत्र वर्चस्व ( area domination) तथा चुनाव के दौरान अवैध शराब, नकदी, ड्रग्स व असमाजिक तत्वों को पकड़ने के लिए उचित कदम उठाने के दिशा- निदेश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होने राज्य के पुलिस अधीक्षकों को सीमावर्ती राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ समय-समय पर बैठक का आयोजन एवं समन्वय स्थापित करने के लिए भी आग्रह किया। साथ ही उन्होंने चुनाव के दौरान सी विजिल (c-Vigil) ऐप के उपयोगिकरण पर भी बल दिया।
बैठक के अन्त में पुलिस महानिदेशक, हिमाचल प्रदेश ने मुख्य चुनाव अधिकारी को आश्वसत करवाया कि हिमाचल प्रदेश पुलिस राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों को पेशेवर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन करवाने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।