पांवटा में दो दिवसीय मुफ्त हृदय की जांच एवं परामर्श शिविर, 28-29 अगस्त को विशेषज्ञ जांचेंगे सिरमौर के लोगों के दिल 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

शिमला। श्री साई कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेंटर , पौंटा साहिब में इस शनिवार एवं रविवार को हृदय रोगियों के लिए मुफ्त ह्रदय जांच एवं परामर्श  शिविर का आयोजन किया जा रहा है।  इस शिविर में ह्रदय रोग विशेषज्ञ, डॉ ज्योतिनाथ एवं सामान्य व मधुमेह रोग विशेषज्ञ , डॉ निशा शर्मा द्वारा मरीजों की मुफ्त जांच की जाएगी एवं परामर्श दिया जाएगा।

अधिक जानकारी देते हुए श्री साई ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स के निदेशक डॉ दिनेश बेदी ने बताया की इस शिविर में हृदय रोगिओं के लिए 2 दिन मुफ्त जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है।  उन्होंने बताया की इस शिविर में रजिस्ट्रेशन करवाने पर पहले 10 रजिस्ट्रेशन के लिए इको / टी एम टी जांच मुफ्त होगी और उसके बाद के पंजीकरण पर इको/टीएमटी टैस्ट मात्र 499 रूपये में किये जाएंगे।

उन्होंने ने बताया की इस शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ पी जयोतिनाथ, जो की पी जी आई के कार्डिओ विभाग एवं जी बी पंत दिल्ली  में इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट रह चुके हैं, जिन्हे 5000 से अधिक एंजोप्लास्टी/स्टेंटिंग का अनुभव प्राप्त है।  उनके द्वारा हृद्य रोगिओं की जांच  जाएगी।  श्री साई कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेंटर , पौंटा साहिब में भी  डॉ पी जयोतिनाथ पिछले 6 महीनों से अपनी सेवाएं दे रहे है।  यहां पर भी उन्होंने अब तक 50 से अधिक एंजोग्राफी की हैं।

उन्होंने बताया की हमारे  श्री साई कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेंटर , पौंटा साहिब में हृदय रोगिओं के लिए क्रिटिकल केयर यूनिट , एंजोग्राफी, एंजियोप्लास्टी / स्टेंटिंग, आई सी यु , 12 चैनल इ ० सी ० जी , टी ० एम ० टी , हॉल्टर , 2 डी इको , पेस मेकर आदि सभी सुविधाएं उपलब्ध है।  इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी की इस शिविर में रविवार के दिन सामान्य एवं मधुमेह रोग विशेषज्ञ, डॉ निशा शर्मा भी अपनी सेवाएं देंगी। इस शिविर में हृदय सम्बंधी बिमारियों के साथ साथ, मधुमेह रोग से संबधित रोगी भी अपनी जांच करवा सकते है।  शिविर में ईसीजी, ब्लड शुगर,जनरल चेकअप  मुफ्त किया जाएगा।

डॉ दिनेश बेदी ने बताया की श्री साई कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेंटर , पौंटा साहिब में हृदय सम्बंधित बीमारियां के लिए  हिम केयर और आयुष्मान भारत कार्ड धारकों के लिए मुफ्त ईलाज़ की सुविधा भी उपलब्ध है।  साथ ही हिमाचल प्रदेश सरकार कर्मचारी एवं उनके आश्रितों के लिए रिम्बरसमेंट की सुविधा भी उपलब्ध है।  उन्होंने कहा की हमारे  सिरमौरी भाई एवं बहनो  के स्वास्थ्य के लिए उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए  श्री साई ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स हमेशा तत्पर है।  सभी सिरमौर वासिओ  से  अनुरोध है की इस मुफ्त जांच शिविर का लाभ लें और अपने हृदय जांच करवाएं।  रोगी शिविर संबन्धित अधिक जानकारी के लिए एवं अपना पंजीकरण  करवाने के लिए 98161-73200 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

हृदय रोग के इन लक्षणों को न करें बिल्कुल नजर अंदाज़

-थोड़ा चलने पर सांस फूलना
-छाती में दर्द होना व् पसीना आना
-बार बार घबराहट होना
-अत्याधिक बी०पी० या शुगर की परेशानी
-अत्याधिक कोलेस्ट्रॉल होना
-चलने से छाती व बाजू या गर्दन में दर्द होना