दीवान राजा
निरमंड। युवा कांग्रेस आनी ने रविवार को अपने 60वें स्थापना दिवस के मौके पर निरमंड की ग्राम पंचायत नोर के देउरानाला जंगल में हरियाली रोपी। युवा कांग्रेस ने चील , देवदार, कायल के करीब 700 पौधे रोपे । कार्यक्रम में ज़िला कांग्रेस के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर ने कहा कि पेड़-पौधें हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है और इनके बिना जीवन की कल्पना नहीं कि जा सकती है। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे वातावरण से हानिकारक कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करके हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं।
यह भी पढ़ें: आस्था: बरसों बाद कुईकंडा मंदिर का जल्द बनेगा भव्य मंदिर, मंदिर कमेटी ने पहला पत्थर लगाकर रखी आधारशिला
उन्होंने कहा कि हमें जीवन यापन के लिए कपड़े, तेल ईंधन, औषधि और फर्नीचर के लिए इमारती लकड़ी भी प्रदान करते हैं । उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा हर वर्ष पौधरोपण करें व उनका संरक्षण करें ताकि भविष्य में हमारी आने वाली पीढ़ियों को इसका लाभ मिल सकें । इस अवसर पर आनी विधानसभा क्षेत्र के युवा अध्यक्ष ओम प्रकाश ठाकुर व उनके साथ नवनियुक्त पदाधिकारी, प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव गोविंद शर्मा,पूर्व प्रतियाशी आनी विधानसभा क्षेत्र परस राम, युवा कांग्रेस के कोषाध्यक्ष विनोद ठाकुर समेत सभी जोनों के कार्यकर्ताओं ने विशेष रूप से भाग लिया ।