युवक मंडल व एनजीओ ने लगाया शहीद रोहिन ठाकुर के नाम पर रक्तदान शिविर, सभी युवाओं से अच्छा नागरिक बनने की अपील

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

हमीरपुर: युवक मंडल लहड़ा व नुखेल एवं अमोघ संकल्प एनजीओ ने शहीद रोहिन ठाकुर के नाम पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर शहीद रोहिन ठाकुर के पिता रशील ठाकुर ने भाग लिया।
रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ-चढकर भाग लिया। युवाओं ने भारत माता की जय और शहीद रोहित ठाकुर जिंदाबाद जैसे नारों से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

ये भी पढ़ें: सिरमौर: बेल्ट का फंदा बना 17 वर्षीय युवक ने दे दी जान, ट्रांसफार्मर के पास लटका मिला शव

शिविर में युवाओं ने शहीद रोहिन ठाकुर जैसा बनने व वक्त आने पर देश रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने का संकल्प लिया। रक्तदान के लिए युवाओं का उत्साह देखते ही बनता था। कार्यक्रम में लगभग 150 युवाओं ने भाग लिए जबकि 110 युवाओं ने रक्तदान के लिए अपना पंजीकरण करवाया था। समय के कमी के कारण 88 युवाओं ने रक्तदान किया।

इसमें लहड़ा व नुखेल और अमोघ संकल्प के आयोजकों ने बताया कि किसी युवा शहीद के नाम पर युवाओं में इस प्रकार का उत्साह देखते ही बनता है। देश के हर युवा को इस शहीद से प्रेरणा लेनी चाहिए और देश हित में बढ़-चढ़ कर योगदान देना चाहिए ।इसमें युवक मंडल पन्याली, खास गलोड़, वटराण, पैहरड, नाल्टी, कोसली, सरेड़ी, नारा, वेहा के सदस्यों ने भाग लिया।

आयोजकों ने कहा कि वो इस प्रकार के कार्यक्रम आगे भी करवाते रहेंगे, जिससे युवाओं को सही राह मिले और नशे से दूर रहते हुए वे एक मजबूत नागरिक के तौर पर उभरे।
आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से युवक मंडल के सदस्यों ने अहम जिम्मेदारी निभाई। आयोजकों में स्नेहदीप, कुलदीप, विशाल, रोहित, अश्वनी और अमन शामिल रहे।