Home Blog Page 2192

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे सिंतबर माह में रोहतांग टनल का उद्घाटन

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर के पहले हफ्ते में रोहतांग टनल का उद्घाटन करेंगे। सीएम मंडी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। सीएम जयराम ठाकुर ने गुरुवार को मंडी में करीब पांच करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ किया। सीएम ने कहा कि हिमाचल में भी कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। 950 में से सिर्फ 90 मामले हिमाचल के हैं।
यह भी पढ़ेंः- कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार की मदद में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा जलविद्युत परियोजना नाथपा झाकड़ी
बाकी बाहर से आए हिमाचलियों के हैं। सीएम ने कहा कि सरकार ने एक मैकेनिज्म विकसित किया है, जिसमें बाहर से आने वालों को पास की आवश्यकता होगी। ऐसी व्यवस्था की जा रही है ताकि कम्युनिटी स्प्रेड रोक जा सका। इस बारे में गृह मंत्रालय को भी पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में एक सप्ताह के भीतर पर्यटन गतिविधियां शुरू होंगी। इसके लिए एसओपी के तहत व्यवस्था की जाएगी। धार्मिक स्थानों में छूट नहीं दी जाएगी।

कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार की मदद में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा जलविद्युत परियोजना नाथपा झाकड़ी

0

विशेषर नेगी

शिमला। केंद्र और हिमाचल सरकार के संयुक्त उपक्रम एसजेवीएनएल का नाथपा -झाकडी हाइड्रो पावर स्टेशन कोरोना से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।देश की सब से बड़ी भूमिगत जल विधुयत परियोजना निर्माणताओ ने प्रदेश सरकार व् अर्ध सैनिक बलों को कोटला और ज्यूरी में अपने परिसर इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन सेंटर के रूप में प्रयोग करने के लिए दिये है। जहाँ अब तक सैकड़ो लोग सुविधा ले चुके है और बहार से आने वाले लोगो को यहाँ रखा जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः- महाराष्ट्र के साधु ने शिमला के टिक्कर में फंदा लगाकर समाप्त की जीवनलीला
परियोजना निर्माताओं की ओर से सेंटर में अन्य तमाम सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है। कोटला कवरंटीन सेंटर में जहाँ आम लोगो को रखा वही ज्यूरी में आईटीबीपी के छुट्टी काट कर बहार से लौट रहे जवानो को अलग परिसर दिया है। इसके इलावा परियोजना क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने व् समूचे क्षेत्र को सेनेटाइज करने का जिम्मा भी उठाया है। परियोजना के झाकड़ी स्थित चिकित्सालय को भी किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रखा गया है।
नाथपा झाकड़ी पावर स्टेशन के महाप्रबंधक मानव संसाधन पीएस नेगी ने बताया कि विश्वव्यापी महामारी से निपटने के लिए सबको मिलकर आगे बढ़ना होगा। निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के स्पष्ट निर्देश है कि इस विपदा की घड़ी में सरकार व् जनता की हर संभव मदद करें। इसी कड़ी में नाथपा झाकडी-पावर स्टेशन के कोटला स्थित परिसर इंस्टीट्यूशनल कवरंटीन सेंटर के रूप में सरकार प्रयोग कर रही है। जबकि ज्यूरी परिसर आइटीबीपी को दिया जा चुका है। परियोजना के चिकित्सालय को भी भी आपात सेवाओं के लिए तैयार रखा है और उपकरण स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जो भी परियोजना निर्माताओं की ओर से संभव हो प्रशासन व सरकार की मदद कर रहे है ताकि सब मिलकर इस विश्वव्यापी महामारी से लड़ाई जीत सके।

महाराष्ट्र के साधु ने शिमला के टिक्कर में फंदा लगाकर समाप्त की जीवनलीला

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। महाराष्ट्र के एक साधु ने शिमला में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि साधु के इस आत्मघाती कदम को उठाने के पीछे क्या कारण थाए इस संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। साधु के इस तरह आत्महत्या करने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। देहा पुलिस स्टेशन के तहत टिक्कर ग्राम पंचायत में एक साधू ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। टिक्कर के छिनकर धार स्थित एक मंदिर की सराय में साधू का फंदे पर लटका शव मिलने से सनसनी मच गई। मौत को गले लगाने वाला साधू बीते दो सालों से सराय में रह रहा था। टिक्कर ग्राम पंचायत के प्रधान ने कल शाम देहा पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ेंः- कोरोना महामारी के चलते बंद पडे जिम, संचालको पर भारी आर्थिक संकट, डीसी से मिले व्यापार मंडल अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह
सराय का निरीक्षण करने पर पुलिस को साधू का आधार कार्ड और कुछ मात्रा में नकदी मिली है। हालांकि कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। सराय में साधू अकेला रह रहा था। उसकी पहचान 30 वर्षीय योगी नागेंद्र नाथ निवासी जिला थाने महाराष्ट्र के रूप में हुई है। पुलिस के एक अधिकारी ने पुष्टि करते हुए आज बताया कि यह आत्महत्या का मामला है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। साधू महाराष्ट्र के ठाणे जिला का मूल निवासी थाए जो पिछले दो सालों से यहां सरायं में रह रहा था। उन्होंने कहा कि सीआरपीसी.174 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

कोरोना महामारी के चलते बंद पडे जिम, संचालको पर भारी आर्थिक संकट, डीसी से मिले व्यापार मंडल अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। कोरोना महामारी के चलते बंद पर जिम बंद पड़े है, ऐसे में जिम मालिक व संचालक भारी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। शिमला शहर मंे 50 से अधिक जीम चल रहे है, जो लॉकडाउन के चलते मार्च अंत से बंद पड़े हैं। इन जिम में से अधिक किराया के जगहो पर चल रहे है, करीब 4 महीने से बंद पड़े होने से कमाई नहंी हुई और हजारो रूप्य का किराया जिम संचालक के सिर पर खड़ा है। ऐसे में जिम संचालको ने जिला प्रशासन से उन्हे जिम में योगा क्लासिंस शुरू करने की अनुमति देने की अपील की हैं।
यह भी पढ़ें: मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने किया गरीबों को पांच महीने तक मुफ्त राशन दिए जाने के फैसले का स्वागत
संचालको का कहना है कि उन्हें सुबह 3 घंटे और शाम को 3 घंटे योगा क्लासिस चलाने की अनुमति दी जाए। इस दौरान योगा की आसान और हल्की क्रियाएं करवाई जाएगी, जिसमें सांस से जुड़ी क्रियाएं नहीं करवाई जाएगी। इसके अलावा सोशल सिटेंसिंग और कोविड.19 को लेकर जारी दिशा निर्देशोें को सख्ती से पालन के साथ जिम को पूरी तरह सेनेटाइज रखा जाएगा। इस संबंध में जिम संचालको का प्रतिनिधिमंडल शिमला व्यापार मंडल के प्रधान इंद्रजीत सिंह से मिला और उनके बात जिला प्रशासन के समक्ष उठाने की बात कही।
वहीं प्रधान इंद्रजीत सिंह से इस मुददे पर जिला उपायुक्त अमित कश्यप से मुलाकात की और जिम संचालको की समस्या को उनके समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि जिम संचालको को किराया भरना मुश्किल हो गया है, वहीं जिम के कर्मचारियों को वेतन देने की बड़ी समस्या पैदा हो गई । ऐसे में जिम संचालको की दिक्कतें देखते हुए जिला प्रशासन को कारगर कदम उठाने की जरूरत है। इंद्रजीत सिंह ने बताया कि उपायुक्त का कहना है जिम खोलने को लिए कंेद्र सरकार द्वारा अभी को दिशा निर्देश व अधिसूचना जारी नहंी की गई है, जिसके बाद ही कोई निर्णय लिया जा सकता है।

मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने किया गरीबों को पांच महीने तक मुफ्त राशन दिए जाने के फैसले का स्वागत

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का नवंबर तक विस्तार किए जाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले को भाजपा के वरिष्ठ नेताएमुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने दूरदर्शी निर्णय बताया है। नरेंद्र बरागटा ने कहा कि यह कदम गरीबों के उत्थान के लिए मोदी सरकार की कटिबद्धता को दर्शाता है। बता दें कि गरीब कल्याण पैकज के तहत अप्रैल 2020 से शुरू की गई इस योजना पर नवंबर 2020 तक लगभग 1.50 लाख करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
यह भी पढ़ेंः- कांग्रेस में फिर पत्र बगावत: भाजपा में कांगड़ा तो कांग्रेस में उठी मंडी को कमान देने की मांग
 
उन्होंने योजना के विस्तार के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि देश के 80 करोड़ गरीबों के सशक्तिकरण के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अगले पांच महीनों तक जारी रखने का प्रधानमंत्री का दूरदर्शी निर्णय स्वागत योग्य कदम हैए जो गरीबों के उत्थान के लिए उनकी कटिबद्धता और संवेदनशीलता को दर्शाता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए एलान किया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार नवंबर महीने के आखिर तक कर दिया गया है। इससे 80 करोड़ लोगों को और पांच महीनों तक मुफ्त राशन मिलेगा। बरागटा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बहुत ही सजगता और संवेदनशीलता के साथ कोरोना महामारी में देश का नेतृत्व का किया है।
उन्होंने कहा इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए आज प्रधानमंत्री ने जरूरतमंद परिवारों के लिए फ्री अनाज की व्यवस्था को अगले पांच माह के लिए बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा इस संक्रमण काल में जान और जहान दोनों को बचाने के लिए किए गए हरसंभव प्रयास के लिए हम उनका अभिनंदन करते हैं।

कांग्रेस में फिर पत्र बगावत: भाजपा में कांगड़ा तो कांग्रेस में उठी मंडी को कमान देने की मांग

0

वीरभद्र गुट के माने जाने वाले प्रकाश चौधरी, मनसा राम, सोहन लाल,सहित सात लोगों ने लिखा पत्र

देविंदर सिंह 
शिमला। अपनी गुटबाजी के लिए कांग्रेस हमेशा से प्रसिद्ध रही है। ये गुटबाजी और विद्रोह चुनावों से पहले कांग्रेस में जरूर जोरदार ढंग से सिर उठाता रहा है। भाजपा में जहां पार्टी की कमान सबसे बड़े जिले कांगड़ा को देने की बात पिछले दिनों उठती रही तो अब कांग्रेस में भी पार्टी की कमान मंडी जिला को सौंपने की मांग उठने लगी है। हालांकि मांग जिला मंडी से ही उठी है।
यहां एक जिले के पूर्व मंत्री और विधायक से लेकर विधानसभा चुनावों में पार्टी प्रत्याशी व पदाधिकारी रहे कांग्रेस के कुछ लोगों ने एक नया पत्र लिख फिलहाल पार्टी की अंदरूनी बगावत को और हवा दे दी है। इन नेताओं के रुख से लगता है कि वे अब आर-पार की लड़ाई में उतरना चाहते हैं।
हालांकि पिछले दिनों हुए घटनाक्रम का कड़ा संज्ञान लेते हुए  कांग्रेस ने जिला मंडी के दो पूर्व विधायकों सहित 12 नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
यह भी पढ़ें: अनुशासनहीनता पर कांग्रेस की लगाम: दो पूर्व विधायकों सहित 12 नेताओं को किया कारण बताओ नोटिस जारी
इस बार जिला मंडी के सात नेताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को पत्र लिख हिमाचल में कांग्रेस की वर्तमान दयनीय हालत के बारे में बताया है। पत्र में साफ तौर पर ठाकुर कौल सिंह को पार्टी की कमान देने की बात लिखी गई है। हालांकि पत्र कब लिखा गया है इस बात का पता नही चल पाया है। पत्र में भी कोई तिथि नही लिखी गई है जिससे पता चल सके कि पत्र कब भेजा गया है।
पत्र लिखने वालों में जहां ठाकुर कौल सिंह की बेटी चंपा ठाकुर शामिल है तो वहीं कभी पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र के विश्वासपात्र और उनके घर हाजिरी भरने वाले और पिछली कांग्रेस सरकार में आबकारी एवं कराधान जैसे महत्वपूर्ण विभाग के मंत्री रहे प्रकाश चौधरी भी शामिल हैं। उनके अलावा पूर्व सीपीएस और पूर्व विधायक ठाकुर सोहन लाल और मनसा राम के अलावा मंडी के पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, पवन ठाकुर, लाल सिंह कौशल और जीवन ठाकुर शामिल हैं।

इस बार कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव प्रियंका गांधी को लिखा गया है पत्र
इस बार कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव प्रियंका गांधी को लिखा गया है पत्र
इस सातों लोगों ने प्रियंका गांधी को पत्र लिख कहा है कि कांग्रेस की इस बार की दयनीय हालत का अंदाजा इस बात से लगे जाए कि इस बार जिला मंडी में कांग्रेस का एक भी विधायक नही है। आजादी के बाद ऐसा पहली बार हुआ है। पत्र में लिखा है कि वर्तमान भाजपा सरकार के मुखिया भी इसी जिले से सम्बन्ध रखते हैं। लेकिन इस बार कांग्रेस की हालत बेहद दयनीय और बुरी हो चुकी है।
पत्र में लिखा गया है कि ठाकुर कौल सिंह ने अपने जीवन के 40 साल पार्टी को समर्पित किये हैं और उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष, तीन बार मंत्री पद सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं। साथ वे दो बार कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष भी रह चुके हैं। 2012 के चुनावों से ठीक पहले पार्टी की कमान उन्हीं के हाथ में थी और कांग्रेस को सत्तासीन करने के लिये उन्होंने दिन-रात मेहनत की थी। उन्हीं के प्रयासों के फलस्वरूप 2012 के चुनावों में कांग्रेस ने बहुमत हासिल किया था।
इन लोगों का कहना है कि अब ये समय की मांग है कि कांग्रेस की मजबूती व बेहतरी और पार्टी के उज्जवल भविष्य के लिए पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष पद की कमान उन्हें सौंप दी जाए।
इस पत्र के मजमून से साफ है कि फिलहाल जिला मंडी के ये नेता पीछे हटने के मूड में बिल्कुल नही है। जहां भाजपा इस बात से राहत महसूस कर सकती है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के इस दौर में उसे मजबूत विपक्ष की जगह टुकड़ों में बंटी कांग्रेस से फिलहाल कोई खतरा नहीं है तो वहीं प्रदेश के लोग इस बात से चिंतित जरूर है कि उनकी बात सरकार तक पहुंचाने वाला विपक्ष आखिर अपनी आपसी लड़ाई को कब सुलझा पता है। ये अब भविष्य के गर्भ में है कि कांग्रेस अपनी गुटबाजी, आपसी कलह और लड़ाई में ही उलझी रहती है या इस वक़्त कोविड-19 के इस दौर में विपक्ष की सार्थक भूमिका निभा पाने में भी सक्षम हो पाती है।
 

अनुशासनहीनता पर कांग्रेस की लगाम: दो पूर्व विधायकों सहित 12 नेताओं को किया कारण बताओ नोटिस जारी

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला/मंडी। जिला मंडी में पिछले दिनों हुए घटनाक्रम का हिमाचल कांग्रेस ने कड़ा संज्ञान लिया है। पार्टी ने इस मामले में दो पूर्व विधायकों सहित 12 नेताओं और पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पार्टी ने पूर्व विधायक मनसा राम व सोहन लाल, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर की बेटी एवं महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव चंपा ठाकुर, विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी रहे पवन ठाकुर व लाल सिंह कौशल, मंडी के पूर्व अध्यक्ष दीपक ठाकुर, राज्य किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष जगदीश रेड्डी, प्रदेश सचिव जीवन लाल ठाकुर, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमन चौधरी, पूर्व प्रदेश सचिव संजीव गुलेरिया, ब्लॉक महिला कांग्रेस की अध्यक्ष वीना शर्मा के साथ ही पूर्व पदाधिकारी विजय पाल ठाकुर को शो-कॉज नोटिस जारी किए हैं। उक्त सभी से 15 दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है, ऐसे में जवाब संतोषजनक न पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी हो सकती है। पूरे मामले की रिपोर्ट हाईकमान को भेजने की भी तैयारी है।
सूत्रों के अनुसार जिलाध्यक्ष मंडी की रिपोर्ट और मीडिया रिपोर्ट को आधार बनाकर पार्टी से जुड़े उक्त 12 लोगों को शो-कॉज नोटिस जारी किए गए हैं। प्रदेश कांग्रेस के महासचिव रजनीश किमटा ने उक्त 12 पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि नोटिस जारी कर सभी को 15 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया है। संगठन में किसी भी सूरत पर अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जा सकती है।

यह भी पढ़ें: कोरोना अपडेट: किन्नौर में आईटीबीपी के पांच जवानों सहित प्रदेश में नौ जिलों से आए 24 मामले,  संक्रमितों की कुल संख्या हुई 979

वहीं पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कौल सिंह ठाकुर और सुखविंदर सिंह सुक्खू ने संपर्क करने पर कहा कि पीसीसी सदस्य को पार्टी प्रदेशाध्यक्ष द्वारा शो-कॉज नोटिस जारी नहीं किए जा सकते हैं। पार्टी के संविधान के अनुसार यह अधिकार केवल पार्टी की प्रदेश प्रभारी और सैंट्रल डिसिप्लिन कमेटी को है, ऐसे में जारी शो-कॉज नोटिस अवैध हैं और उनका जवाब देने की कोई आवश्यकता नहीं है। प्रदेश कांग्रेस केवल जिला और ब्लॉक पदाधिकारियों को ही नोटिस जारी कर सकती है।
बता दें कि बीते दिनों शिमला में पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर के घर में विधायक सुक्खू, पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा सहित कुछ अन्य नेता लंच पर जुटे। लंच डिप्लोमेसी का यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि मंडी में इसी धड़े से जुड़े कुछ पदाधिकारियों की एक बैठक हुई और राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा प्रस्ताव मीडिया में वायरल हो गया। इस बैठक के बाद मामले ने तब तूल पकड़ लिया जब पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह और पूर्व केंंद्रीय मंत्री सुखराम समर्थकों की भी एक बैठक मंडी में हुई तथा एक प्रस्ताव पारित कर दिया।
इसी बीच इसका विरोध करते हुए मंडी में बैठक करने वाले दूसरे धड़े के कुछ पदाधिकारियों ने अपने इस्तीफे दे दिए और बकायदा पत्रकार वार्ता कर पार्टी अध्यक्ष पर निशाना साधा। ऐसे में पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए उक्त कार्रवाई अमल में लाई गई है जिससे अंदरखाते चल रही गुटबाजी अब चरम पर है।
पार्टी में घमासान के बीच बैठक स्थगित
पार्टी में मचे घमासान के बाद कांग्रेस अनुशासन समिति की 2 जुलाई को होने वाली बैठक स्थगित हो गई है। इस बैठक में अनुशासनहीनता से जुड़े सामने आए मामलों पर चर्चा होनी थी, लेकिन अब बैठक स्थगित हो गई है। इसके पीछे क्या कारण रहे हैं, इसका खुलासा नहीं किया गया है। इसके साथ ही पार्टी उपाध्यक्ष, महासचिव और जिलाध्यक्षों की 4 जुलाई को आयोजित होने वाली बैठक भी स्थगित कर दी गई है।
 

कोरोना अपडेट: किन्नौर में आईटीबीपी के पांच जवानों सहित प्रदेश में नौ जिलों से आए 24 मामले,  संक्रमितों की कुल संख्या हुई 979

0
प्रदेशभर में आज आए कोरोना के नए मामले
प्रदेशभर में आज आए कोरोना के नए मामले

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। जिला किन्नौर में आईटीबीपी के पांच जवानों सहित प्रदेश में आज सात जिलों से 24 नए मामले सामने आए हैं। इनमे कांगड़ा से छह, हमीरपुर और किन्नौर से पांच-पांच, मंडी और ऊना से दो-दो जबकि शिमला सिरमौर और लाहौल,-स्पिति से एक-एक नया मामला शामिल हैं। जबकिं आज सात जिलों से 42 लोग ठीक भी हुए हैं । आज सबसे ज्यादा
मरीज हमीरपुर आए ठीक हुए हैं। यहां आज एक साथ 22 लोग ठीक हुए हैं जबकि कांगड़ा से नौ, ऊना से सात और शिमला, मंडी, चम्बा व सोलन से एक-एक मरीज ठीक हुआ है।
जिला किन्नौर में आईटीबीपी के पांच जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह जवान जम्मू कश्मीर से रिकांगपिओ आए थे। सीएमओ किन्नौर डॉ. सोनम नेगी ने पुष्टि की है।
30 जून  को रिकांगपिओ आईटीबीपी के 164, हिमाचल पुलिस तीन, सड़क सीमा संगठन के पांच कर्मचारियों और एक अन्य को मिलाकर 173 के कोरोना सैंपल लिए गए थे। इन्हें जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा गया था। जहां पांच आईटीबीपी जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पांचों जवान आईटीबीपी सेंटर रिकांगपिओ में संस्थागत क्वारंटीन थे।
अब किन्नौर में कोरोना पॉजिटव की संख्या 13 हो गई है। जिस में ऐक्टिव केस की संख्या 10 है जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 3 है। एसडीएम कल्पा डॉ मेजर अविन्दर शर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि इस घटना को देखते हुए आईटीबीपी बटालियन रिकांगपिओ को कंटेन्मेंट जोने में तब्दील कर पूरी बटालियन को सील कर दिया गया है। ताकि कोमिनिटी स्प्रेड न हो सके। गौरतलब है कि किंन्नौर सीमा को चाक चौबंद करने के लिए आईटीबीपी ने अपने जवानों को छुट्टी रद्द कर वापिस बुलाया है। क्यो की जबसे लद्दाख के गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों की शहादत हुई उस के बाद किंन्नौर के साथ लगते सीमा पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़ें: उपलब्धि: शोंगटोेंग -कड़छम जल विद्युत परियोजना ने हासिल की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि
पांवटा साहिब में 38 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उक्त संक्रमित 16 जून को दिल्ली से पांवटा अपनी पत्नी व बच्चों को लेकर ससुराल आया था। पांवटा पहुंचने पर संस्थागत क्वारंटीन में रखा गया था। दो बार रिपोर्ट निगेटिव आई जिसके बाद 29 जून को फिर से रिपोर्ट भेजी गई। बुधवार को लैब से रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर संक्रमित व्यक्ति को कोविड-19 केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है। बीएमओ राजपुर डॉ अजय देओल ने पुष्टि की है।
तमिलनाडु से लौटा 24 साल का छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। युवक को कोविड केयर सेंटर मशोबरा शिफ्ट किया है। जिला निगरानी ऑफिसर डॉ. राकेश भारद्वाज ने यह जानकारी दी। बताया जा रहा है कि यह युवक शिमला में पढ़ाई  करता है और 23 जून को शिमला लौटा था।
स्वास्थ्य विभाग ने इसे संस्थागत क्वारंटीन किया था। अब टेस्ट किया गया तो यह पॉजिटिव निकला। वहीं दूसरी तरफ बुधवार को एक ओर मरीज ठीक हो गया है। जिले में पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 41 और एक्टिव केस 16 रह गए हैं। 22 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।
हमीरपुर में दो कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। गुरुग्राम से लौटा सेर महल का 40 वर्षीय व्यक्ति और गाजियाबाद से लौटा सासन झनियारी का 72 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दोनों ही संस्थागत क्वारंटीन थे। दिल्ली से लौटी खैरा पालमपुर की 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। महिला को सैन्य अस्पताल पालमपुर में शिफ्ट किया जा रहा है।
मंडी जिले के जोगिंदरनगर उपमंडल में कोरोना संक्रमण के दो मामले आए हैं। 28 जून को जोगिंदरनगर के मचकेहड़ गांव का 52 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया था, आज उसकी पत्नी (उम्र 46) और बेटे (उम्र 20) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनका परिवार दिल्ली के रोहिनी से लौटा था। इनके सैंपल बीते दिन लिए गए थे।
सोलन के परवाणू में 35 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उक्त संक्रमित पंचकूला में पॉजिटिव पाई गई स्टाफ नर्स के सपंर्क में आया था।

उपलब्धि: शोंगटोेंग -कड़छम जल विद्युत परियोजना ने हासिल की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन ने किन्नौर जिले में सतलुज नदी पर 450 मैगावॉट क्षमता की निर्माणाधीन शोंगटोेंग कड़छम जल विद्युत परियोजना ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इस परियोजना की मुख्य सुंरग के एडिट-प्प् और एडिट-प्प्प् को जोड़कर परियोजना प्रबंधन में एक महत्वपूर्ण पड़ाव हासिल किया है। इन एडिटस के उत्खनन के दौरान विषम भूगर्भीय कठिन परिस्थितियों एवं 45 से 57 डिग्री सेंटाग्रेड तापमान के बावजूद एच.पी.पी.सी.एल. ने यह लक्ष्य हासिल किया।
यह भी पढ़ें: राज्यपाल ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर किए चिकित्सक सम्मानित
इस परियोजना की 7.7 किलोमीटर लम्बी मुख्य सुरंग में से 6.1 किलोमीटर सुरंग की खुदाई पूरी हो चुकी है और परियोजना के पॉवरहाऊस और टंªासफार्मर केवरन खुदाई का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। शोंगटोेंग-कड़छम जल विद्युत परियोजना हिमाचल प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन की एक महत्वपूर्ण परियोजना है जिसका निर्माण रन-ऑॅफ-द-रीवर परियोजना के प्रारूप में सतलुज नदी पर किया जा रहा है। इस परियोजना का डाइवरजन बैराज पोवारी ग्राम के समीप स्थित है। परियोजना का निर्माण ई.पी.सी. इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट और कन्सट्रक्शन ड के माध्यम से किया जा रहा है।

शोंग-टोंग परियोजना में कार्यरत लोग महत्वपूर्ण उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए...
शोंग-टोंग परियोजना में कार्यरत लोग महत्वपूर्ण उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए…
शोंगटोेंग कड़छम जल विद्युत परियोजना के शेष बचे कार्यों के लिए 1600 करोड़ की धन व्यवस्था हेतु भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलेे विभाग के माध्यम से हिमाचल प्रदेश सरकार, वर्ल्ड बैंक से वित्त पोषण प्राप्त करने के लिए प्रयासरत है। इस परियोजना से 10 करोड़ रूपये प्रति मेगावॉट की औसत लागत के मुकाबले 6.3 करोड़ रूपये प्रति मेगावॉट प्रतिर्स्पधा दर पर ऊर्जा उत्पन्न होगी और परियोजना शुरू होने के बाद राज्य को प्रतिवर्ष 500 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त होगा। यह अब तक किसी भी केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम की भागीदारी के बिना राज्य सरकार द्वारा बनाई जाने वाली सबसे बड़ी जल विद्युत परियोजना है।

राज्यपाल ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर किए चिकित्सक सम्मानित

0

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर आज राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कोरोना महामारी के समय में अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगों की जान बचाने को किए गए अमूल्य योगदान के लिए चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया। राजभवन में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर डाॅक्टरों को सम्मानित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि यह एक महान व्यवसाय है तथा वह उनके साहस की सराहना करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष 1 जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस हमारे जीवन में चिकित्सकों की महत्ता तथा उनके द्वारा मानवता के कल्याण के लिए किए गए कार्यों को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है।
यह भी पढ़ेंः-  डॉक्टर्ज डे पर हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में दंत प्रत्यारोपण सुविधा प्रारम्भ – डॉ. अनिल चौहान
उन्होंने कहा कि इस दिवस की महत्ता और भी बढ़ गई है, क्योंकि कोरोना महामारी के दौरान प्रत्येक चिकित्सक अपनी शत-प्रतिशत सेवाएं दे रहा है तथा लोगों को इस भयावह संक्रमण से उभारने में अपना अमूल्य योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि यह दिन उन सभी चिकित्सीय और स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर रहें पेशेवरों को समर्पित है, जो अपनी तमाम मुश्किलों के बाद भी मरीजों को देख रहें हैं तथा समाज के लिए अपना योगदान दे रहें हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों का परिश्रम और समर्पण इस महामारी के शुरुआती दौर से ही प्रशंसनीय है।

 दत्तात्रेय ने कहा कि राष्ट्र चिकित्सक दिवस महान चिकित्सक तथा पश्चिम बंगाल के द्वितीय मुख्यमंत्री डाॅ. बिधान चंद्र राॅय के सम्मान में आयोजित किया जाता है। डाॅ. राॅय को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से 4 फरवरी, 1961 को सम्मानित किया गया था। उन्होंने कहा कि वर्ष 1991 से भारत में महान चिकित्सक डाॅ. राॅय के सम्मान में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जा रहा है तथा मैं इस दिवस पर डाॅ. राॅय को अपना सम्मान प्रकट करता हूं।  उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना महामारी के दौरान सरकारी अस्पतालों, प्रयोगशालाओं आदि में अग्रिम पंक्ति में खड़े योद्धाओं के लिए 50 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा प्रदान कर रही है।
   इस अवसर पर राज्यपाल ने इन्दिरा गांधी मेडिकल काॅलेज और अस्पताल शिमला के प्रधानाचार्य डाॅ. रजनीश पठानिया, हिमाचल प्रदेश राजकीय दंत महाविद्यालय और अस्पताल शिमला के प्रधानाचार्य डाॅ. आशु कुमार गुप्ता, आई.जी.एम.सी. के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. जनक राज, कमला नेहरू अस्पताल शिमला की चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. अम्बिका चैहान, स्त्री रोग विभाग के प्रोफेसर डाॅ. कुशिया पठानिया, दीन दयाल उपाध्याय अंचल अस्पताल शिमला के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. लोकेंद्र शर्मा, जिला शिमला की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुरेखा चोपड़ा, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अस्पताल छोटा शिमला की चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. अमिता धीमान, होम्योपैथिक औषधालय एवं शोध केंद्र न्यू शिमला के डाॅ. सुनील रमटैक, आई.जी.एम.सी के मेडिसिन विभाग के प्रमुख और प्रोफेसर डाॅ. दलीप गुप्ता, ह्नदय रोग विभाग के विभागाध्यक्ष और प्रोफेसर डाॅ. पी.सी नेगी, रेडीयोलाॅजी विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. संजीव शर्मा, माईक्रोलाॅजी विभाग की विभागाध्यक्ष और प्रोफेसर डाॅ. सांत्वना वर्मा, न्यूरोलाॅजी विभाग के विभागाध्यक्ष और प्रोफेसर डाॅ. सुधीर शर्मा तथा कोविड-19 मेडिसिन और नोडल अधिकारी डाॅ. बलबीर वर्मा को सम्मानित किया।
Shoolini University

Latest article

सेंट थॉमस विद्यालय शिमला में आयोजित हुआ विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम

आदर्श हिमाचल ब्यूरों शिमला । भारत ,युवा मामले एवं खेल मंत्रालय , भारत सरकार शिमला कार्यालय के माध्यम से युवा मंडल भड़ेच द्वारा आयोजित...

पीठासीन अधिकारियों की समिति की बैठक में भाग लेने मध्य प्रदेश जाएँगे विधान सभा...

आदर्श हिमाचल ब्यूरों शिमला। हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां 13 जुलाई, 2025 को समिति व्यवस्था की समीक्षा हेतु पीठासीन अधिकारियों की समिति की...

केवल सिंह पठानिया , मुख्य सचेतक , H P Govt से अर्धसैनिक बलों के...

  आदर्श हिमाचल ब्यूरों शिमला । हिमाचल प्रदेश सचिवालय में  विधायक  केवल सिंह पठानिया  के कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें हिमाचल...